श्रीनगर (उत्तराखंड):अल्मोड़ा जिले के मारचूला बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल कई लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बीते दिन बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद पौड़ी आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने खास जानकारी साझा की है. आरटीओ पौड़ी ने बताया कि बस संख्या UK12PA 0061 पौड़ी जिले के परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड वाहन है, वाहन का फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है. जबकि उन्होंने बस में ओवरलोडिंग की बात भी कही.
आरटीओ प्रवर्तन पौड़ी द्वारिका प्रसादने बताया कि वाहन अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसकी फिटनेस वैध थी. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि वाहन 42 सीटर था, जिसमें अधिक लोग बैठे हुए थे. घटना किन कारणों से हुई है विभाग इसकी जांच करेगा. विदित है कि आज अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.