हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग करने के आरोप में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज 27 जनवरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. सीजीएम कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रविवार 26 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की थी. इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों ने उमेश कुमार के स्टाफ से भी मारपीट की थी. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया था. फायरिंग करने के बाद कुंवर प्रणव सिंह देहरादून फरार हो गए थे.
विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले थे. रात को ही पुलिस कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार ले आई थी.
आज 27 जनवरी को पुलिस ने मेडिकल के बाद कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है. सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है.
पढ़ें---
- कभी फायरिंग तो कभी 'तमंचे पर डिस्को', इन मामले में विवादों में रहे चैंपियन, हड्डियां तोड़ने तक की दे चुके धमकी
- फायरिंग करने वाले चैंपियन के बाद पिस्टल लहराने वाले MLA उमेश कुमार भी गिरफ्तार, चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
- फायरिंग विवाद में हरिद्वार पुलिस का एक्शन, हिरासत में उमेश कुमार, गनर होंगे वापस, लाइसेंस भी कैंसिल
- फायरिंग विवाद पर चैंपियन की सफाई, बोले- मेरे साथ हुआ अन्याय, पत्नी ने उमेश पर घर में घुसने का लगाया आरोप