ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ शस्त्र लाइसेंस किए निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी - CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY

विवाद के बाद डीएम ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ शस्त्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

Pranaav Champion VS Umesh Kumar controversy
प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2025, 9:08 AM IST

Updated : Jan 28, 2025, 11:02 AM IST

रुड़की: उत्तराखंड में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद इन दिनों सुर्खियों में बना है. पूरा मामला पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग करने से जुड़ा है. जिससे प्रदेश में सियासी पारा हाई है. वहीं ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव के दौरान सभी शस्त्रधारियों को अपने हथियार तहसील या पुलिस थानों में जमा कराने पड़ते हैं, लेकिन जिस तरह हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े फायरिंग और हथियार लहराए गए, कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं घटना के बाद प्रशासन ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ शस्त्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर कुंवर प्रणव चैंपियन की खुलेआम फायरिंग की थी. जिसके बाद र्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई है. वहीं इस राजनीतिक शूटआउट के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत परिवार के सभी हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.

आखिरकार आचार संहिता के दौरान क्यों दोनों ही नेताओं के हथियार जमा नहीं हुए, इसको लेकर हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है. रुड़की में तैनात एसपी देहात शेखर सोयल की मानें तो चुनाव से पहले लगातार हम लोगों से अपील करते हैं, लेकिन अपील के बाद भी क्यों दोनों नेताओं ने हथियार जमा नहीं करवाए. इन सभी पहलुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

उधर घटना के 24 घंटे बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी ने 9 शस्त्र के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं तो वहीं तीन व्यक्तियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है.हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की मानें तो पुलिस विभाग की आख्या के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. जिसमें दिव्य प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाइसेंस सं० 2108/13 रिवाल्वर नंबर 3107638-32, शस्त्र लाइसेंस संख्या 2109/13 रिवाल्वर नंबर 75931-32 बोर व शस्त्र लाइसेंस नंबर 2104/13 बन्दूक नंबर 148042 है.

इसके साथ ही सुभद्रा देवी (कुंवर देवरानी) पत्नी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा, थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाइसेंस संख्या 1237/99 बंदूक डीबीबीएल, शस्त्र लाइसेंस सं० 1492/03 पिस्टल नंबर 0041 व शस्त्र लाइसेंस संख्या 1669/07 पिस्टल नंबर 623745ए, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाइसेंस नंबर 1038/93 रायफल नंबर 2576544 डीबीएल, शस्त्र लाइसेंस नंबर 1039/1993 पिस्टल नंबर-ए-1707 व शस्त्र लाइसेंस नंबर 2256/14 रिवाल्वर-ए-1905-32 बोर को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ें---

रुड़की: उत्तराखंड में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद इन दिनों सुर्खियों में बना है. पूरा मामला पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग करने से जुड़ा है. जिससे प्रदेश में सियासी पारा हाई है. वहीं ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव के दौरान सभी शस्त्रधारियों को अपने हथियार तहसील या पुलिस थानों में जमा कराने पड़ते हैं, लेकिन जिस तरह हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े फायरिंग और हथियार लहराए गए, कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं घटना के बाद प्रशासन ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ शस्त्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर कुंवर प्रणव चैंपियन की खुलेआम फायरिंग की थी. जिसके बाद र्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई है. वहीं इस राजनीतिक शूटआउट के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत परिवार के सभी हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.

आखिरकार आचार संहिता के दौरान क्यों दोनों ही नेताओं के हथियार जमा नहीं हुए, इसको लेकर हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है. रुड़की में तैनात एसपी देहात शेखर सोयल की मानें तो चुनाव से पहले लगातार हम लोगों से अपील करते हैं, लेकिन अपील के बाद भी क्यों दोनों नेताओं ने हथियार जमा नहीं करवाए. इन सभी पहलुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

उधर घटना के 24 घंटे बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी ने 9 शस्त्र के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं तो वहीं तीन व्यक्तियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है.हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की मानें तो पुलिस विभाग की आख्या के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. जिसमें दिव्य प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाइसेंस सं० 2108/13 रिवाल्वर नंबर 3107638-32, शस्त्र लाइसेंस संख्या 2109/13 रिवाल्वर नंबर 75931-32 बोर व शस्त्र लाइसेंस नंबर 2104/13 बन्दूक नंबर 148042 है.

इसके साथ ही सुभद्रा देवी (कुंवर देवरानी) पत्नी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा, थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाइसेंस संख्या 1237/99 बंदूक डीबीबीएल, शस्त्र लाइसेंस सं० 1492/03 पिस्टल नंबर 0041 व शस्त्र लाइसेंस संख्या 1669/07 पिस्टल नंबर 623745ए, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के शस्त्र लाइसेंस नंबर 1038/93 रायफल नंबर 2576544 डीबीएल, शस्त्र लाइसेंस नंबर 1039/1993 पिस्टल नंबर-ए-1707 व शस्त्र लाइसेंस नंबर 2256/14 रिवाल्वर-ए-1905-32 बोर को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ें---

Last Updated : Jan 28, 2025, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.