ETV Bharat / bharat

पहले MLA पिता की हुई थी हत्या, फिर बड़ी बहन ने की आत्महत्या, अब दीपा ने दे दी जान, शव लेने उत्तराखंड पहुंचे परिजन - BHIMA MANDAVI DAUGHTER DIED

छत्तीसगढ़ के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने देहरादून में की आत्महत्या, निजी कॉलेज से कर रही थी नर्सिंग का कोर्स

Dalanwala Kotwali
डालनवाला कोतवाली (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 4:58 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): छत्तीसगढ़ के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने देहरादून में आत्महत्या कर ली थी. जिसकी शव की परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है. परिजन शव को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट से नर्सिंग में फिजियोथेरेपी का कोर्स कर थी. दीपा थर्ड ईयर की छात्रा थी. जिसने 26 जनवरी को पीजी में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी. जिससे कॉलेज और पीजी में हड़कंप मच गया था. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई.

वहीं, बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार देर रात ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से देहरादून के लिए रवाना हुआ. जो आज दोपहर देहरादून के डालनवाला थाना पहुंचा. जहां डालनवाला थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

कुछ दिन पहले ही पीजी में शिफ्ट हुई थी दीपा: बताया जा रहा है कि दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा से लौटी थी. दीपा देहरादून में अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी, लेकिन हफ्ता भर पहले ही वो पीजी में शिफ्ट हो गई थी. जहां उसने खौफनाक कदम उठाया. वहीं, दीपा की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी मां और अन्य सदस्य देहरादून के लिए रवाना हुआ. दीपा मांडवी की मां ओजस्वी भीमा मंडावी महिला आयोग की सदस्य हैं.

भीमा मंडावी की नक्सलियों ने कर दी थी हत्या: दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की बीती 9 अप्रैल 2019 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. हत्या उस वक्त हुई, जब भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार कर रहे थे. तभी नक्सलियों ने कुआंकोंडा में 5 जवानों समेत विधायक की बेरहमी से हत्या कर दी.

भीमा मंडावी की बड़ी बेटी भी कर चुकी है आत्महत्या: पूर्व विधायक भीमा मंडावी की दो पत्नियां हैं, जिनके 5 बच्चे हैं. भीमा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उनके 4 बच्चे हैं. जिसमें 2 बेटा और 3 बेटियां हैं. भीमा के रहते हुए साल 2013 में उनकी सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में आत्महत्या की थी. वहीं, अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा मंडावी ने भी आत्महत्या कर ली है. दीपा से छोटा 1 भाई और 1 बहन है. वहीं, भीमा मंडावी की दूसरी पत्नी ओजस्वी से उनकी एक बेटी है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून (उत्तराखंड): छत्तीसगढ़ के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने देहरादून में आत्महत्या कर ली थी. जिसकी शव की परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है. परिजन शव को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट से नर्सिंग में फिजियोथेरेपी का कोर्स कर थी. दीपा थर्ड ईयर की छात्रा थी. जिसने 26 जनवरी को पीजी में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी. जिससे कॉलेज और पीजी में हड़कंप मच गया था. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई.

वहीं, बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार देर रात ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से देहरादून के लिए रवाना हुआ. जो आज दोपहर देहरादून के डालनवाला थाना पहुंचा. जहां डालनवाला थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

कुछ दिन पहले ही पीजी में शिफ्ट हुई थी दीपा: बताया जा रहा है कि दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा से लौटी थी. दीपा देहरादून में अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी, लेकिन हफ्ता भर पहले ही वो पीजी में शिफ्ट हो गई थी. जहां उसने खौफनाक कदम उठाया. वहीं, दीपा की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी मां और अन्य सदस्य देहरादून के लिए रवाना हुआ. दीपा मांडवी की मां ओजस्वी भीमा मंडावी महिला आयोग की सदस्य हैं.

भीमा मंडावी की नक्सलियों ने कर दी थी हत्या: दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की बीती 9 अप्रैल 2019 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. हत्या उस वक्त हुई, जब भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार कर रहे थे. तभी नक्सलियों ने कुआंकोंडा में 5 जवानों समेत विधायक की बेरहमी से हत्या कर दी.

भीमा मंडावी की बड़ी बेटी भी कर चुकी है आत्महत्या: पूर्व विधायक भीमा मंडावी की दो पत्नियां हैं, जिनके 5 बच्चे हैं. भीमा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उनके 4 बच्चे हैं. जिसमें 2 बेटा और 3 बेटियां हैं. भीमा के रहते हुए साल 2013 में उनकी सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में आत्महत्या की थी. वहीं, अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा मंडावी ने भी आत्महत्या कर ली है. दीपा से छोटा 1 भाई और 1 बहन है. वहीं, भीमा मंडावी की दूसरी पत्नी ओजस्वी से उनकी एक बेटी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.