उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद राम मंदिर निर्माण के कार्य ने पकड़ी रफ्तार, कैसे हो रहा है निर्माण, देखें Video

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का शेष कार्य तीव्र गति (Ram temple in Ayodhya) से शुरू हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मानें तो मार्च 2025 तक मंदिर का पूरा निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:21 PM IST

राम मंदिर निर्माण के कार्य ने पकड़ी रफ्तार

अयोध्या : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शेष कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मानें तो मार्च 2025 तक मंदिर का पूरा निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा. इसके अतिरिक्त मंदिर के बाहर परकोटे में बनने वाले छोटे मंदिर और लिफ्ट का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्य को और गति मिले इसके लिए 200 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती ट्रस्ट ने की है जो पत्थर तराशने का कार्य करेंगे.

राम मंदिर में काम करते मजदूर



फर्स्ट फ्लोर और शिखर का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू :ईटीवी भारत के पास मौजूद वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के निर्माण के बाद अब फर्स्ट फ्लोर और शिखर का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है. अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाकर खम्भों पर नक्काशी का कार्य किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा की मानें तो परकोटे के अंदर 11 मंदिरों का निर्माण होना है. जिनके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर के अंदर नक्काशी का कार्य जल्दी पूरा हो इसके लिए भी श्रमिक लगाए जा रहे हैं. प्रथम तल और शिखर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. मार्च 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

अयोध्या में राम मंदिर



लिफ्ट की मदद से अशक्त श्रद्धालु आसानी से कर सकेंगे प्रभु श्री राम के दर्शन :इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में बेसमेंट पश्चिमी और दक्षिण द्वार की तरफ लिफ्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. ट्रस्ट का प्रयास है कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में अयोध्या आने वाले राम भक्तों को बिना किसी असुविधा के दर्शन भी उपलब्ध होता रहे और मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा होता रहे. इसके लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्माण कार्य जारी है. आपको बता दें कि लगभग 1400 कर्मचारी पत्थरों की तराशी के कार्य में लगे हैं. इसके अतिरिक्त 200 और कर्मचारियों की भर्ती की गई है, जो प्रतिदिन नक्काशी का कार्य करेंगे.

यह भी पढ़ें : VIDEO अयोध्या पहुंचा विशालकाय 1100 किलो का नगाड़ा, तीन माह बनाने में लगे, मुस्लिम कारीगरों का भी योगदान

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेगा 200 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details