अयोध्या : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शेष कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मानें तो मार्च 2025 तक मंदिर का पूरा निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा. इसके अतिरिक्त मंदिर के बाहर परकोटे में बनने वाले छोटे मंदिर और लिफ्ट का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्य को और गति मिले इसके लिए 200 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती ट्रस्ट ने की है जो पत्थर तराशने का कार्य करेंगे.
फर्स्ट फ्लोर और शिखर का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू :ईटीवी भारत के पास मौजूद वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के निर्माण के बाद अब फर्स्ट फ्लोर और शिखर का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू हो गया है. अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाकर खम्भों पर नक्काशी का कार्य किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा की मानें तो परकोटे के अंदर 11 मंदिरों का निर्माण होना है. जिनके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर के अंदर नक्काशी का कार्य जल्दी पूरा हो इसके लिए भी श्रमिक लगाए जा रहे हैं. प्रथम तल और शिखर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. मार्च 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.