ETV Bharat / entertainment

'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'पुष्पा 2' मेकर्स ने खेला नया दांव, अब 'गेम चेंजर' भी नहीं रोक पाएगी फिल्म की कमाई का रथ - PUSHPA 2 RELOADED VERSION

'पुष्पा 2' मेकर्स ने फिल्म का री-लोडेड वर्जन रिलीज करने का फैसला किया है. पढ़ें डिटेल.

Pushpa 2 Reloaded Version
'पुष्पा 2' का रीलोडेड वर्जन (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 23 hours ago

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. बिगेस्ट ओपनिंग से लेकर हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और भारत में सबसे कमाई करने वाली फिल्म तक. लेकिन एक रिकॉर्ड अभी पुष्पा 2 की राह में रोड़ा बना हुआ है और वो है आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन लगता है मेकर्स की आंखे दंगल के 2000 करोड़ के आंकड़े पर टिकी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर राम चरण की गेम चेंजर भी 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसीलिए मेकर्स ने एक नया रास्ता निकला लिया है.

मेकर्स ने फिल्म में जोड़ी 20 मिनट की फुटेज

पुष्पा 2 के मेकर्स ने हाल ही में एक धमाकेदार पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को खुश कर दिया. दरअसल पुष्पा 2 के नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताया कि वे पुष्पा 2 में 20 मिनट की फुटेज और जोड़ने वाले हैं यानि कुछ और सीन्स पुष्पा 2 में जोड़े जा रहे हैं. बता दें पहले ही पुष्पा 2 का रनिंग टाइम 3 घंटे 15 मिनट है और इस रीलोड वर्जन के साथ फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 35 मिनट हो जाएगा.

कब रिलीज होगा रीलोडेड वर्जन

आने वाले दिनों में राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं पुष्पा 2 के मेकर्स की निगाहें दंगल के रिकॉर्ड पर टिकी हुई हैं इसीलिए मेकर्स ने ये नया दांव खेला है. गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं पुष्पा 2 का ये रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '20 मिनट की अतिरिक्त फुटेज के साथ रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. वाइल्डफायर और भी ज्यादा वाइल्ड हो गया है'.

क्या फिल्म तोड़ पाएगी दंगल का रिकॉर्ड

आमिर खान की दंगल ने दुनियाभर में 2000 करोड़ की कमाई की थी जो अब तक की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई है. वहीं पुष्पा 2 ने लगभग सभी बड़े कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सिर्फ दंगल का रिकॉर्ड बाकी हैं और फिल्म ने अब तक 1831 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में मेकर्स चाहेंगे कि दंगल का रिकॉर्ड भी टूट जाए. दूसरी ओर पुष्पा 2 की कमाई की रफ्तार अभी थोड़ी धीमी भी हो गई है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में मेकर्स का यह दांव सफल होता है या नहीं अगर पुष्पा 2 ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो यह सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी.

पुष्पा 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने लीड रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. बिगेस्ट ओपनिंग से लेकर हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और भारत में सबसे कमाई करने वाली फिल्म तक. लेकिन एक रिकॉर्ड अभी पुष्पा 2 की राह में रोड़ा बना हुआ है और वो है आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन लगता है मेकर्स की आंखे दंगल के 2000 करोड़ के आंकड़े पर टिकी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर राम चरण की गेम चेंजर भी 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसीलिए मेकर्स ने एक नया रास्ता निकला लिया है.

मेकर्स ने फिल्म में जोड़ी 20 मिनट की फुटेज

पुष्पा 2 के मेकर्स ने हाल ही में एक धमाकेदार पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को खुश कर दिया. दरअसल पुष्पा 2 के नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताया कि वे पुष्पा 2 में 20 मिनट की फुटेज और जोड़ने वाले हैं यानि कुछ और सीन्स पुष्पा 2 में जोड़े जा रहे हैं. बता दें पहले ही पुष्पा 2 का रनिंग टाइम 3 घंटे 15 मिनट है और इस रीलोड वर्जन के साथ फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 35 मिनट हो जाएगा.

कब रिलीज होगा रीलोडेड वर्जन

आने वाले दिनों में राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं पुष्पा 2 के मेकर्स की निगाहें दंगल के रिकॉर्ड पर टिकी हुई हैं इसीलिए मेकर्स ने ये नया दांव खेला है. गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं पुष्पा 2 का ये रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '20 मिनट की अतिरिक्त फुटेज के साथ रीलोडेड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. वाइल्डफायर और भी ज्यादा वाइल्ड हो गया है'.

क्या फिल्म तोड़ पाएगी दंगल का रिकॉर्ड

आमिर खान की दंगल ने दुनियाभर में 2000 करोड़ की कमाई की थी जो अब तक की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई है. वहीं पुष्पा 2 ने लगभग सभी बड़े कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सिर्फ दंगल का रिकॉर्ड बाकी हैं और फिल्म ने अब तक 1831 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में मेकर्स चाहेंगे कि दंगल का रिकॉर्ड भी टूट जाए. दूसरी ओर पुष्पा 2 की कमाई की रफ्तार अभी थोड़ी धीमी भी हो गई है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में मेकर्स का यह दांव सफल होता है या नहीं अगर पुष्पा 2 ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो यह सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी.

पुष्पा 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने लीड रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.