ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर: मिर्जापुर में पिता-पुत्री की मौत, लखनऊ में दो लोगों की गयी जान - MIRZAPUR NEWS

लखनऊ और मिर्जापुर में हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्री समेत 4 लोगों की मौत हो गयी.

मिर्जापुर में हुए हादसे में पिता पुत्री की मौत.
मिर्जापुर में हुए हादसे में पिता पुत्री की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 23 hours ago

Updated : 23 hours ago

मिर्जापुर/लखनऊ : चुनार कोतवाली क्षेत्र के कुंबा खुर्द पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता और बेटी को चपेट में ले लिया. बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंची.

बताया जा रहा है पतेरवा थाना सारनाथ, वाराणसी के रहने वाले जवाहिर अपने बेटी जया कुमारी के साथ सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में मंगलवार दोपहर दर्शन कर घर लौट रहे थे. जैसे कुंबा खुर्द पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. बेटी की मौके पर मौत हो गई और पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. आसपास के लोगों से सूचना लेकर पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक ने पिता-बेटी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर, इस हादसे की जानकारी जब मृतकों के घरवालों को हुई तो कोहराम मच गया.

लखनऊ में सड़क हादसा, दो की मौत: सैरपुर के धतिंगरा में मंगलवार को दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. सैरपुर के पूरब गांव निवासी विवेक (25) की मौत हो गयी. विवेक की शादी तीन साल पहले हुई थी. वहीं हुसैनगंज में रविवार दोपहर हादसे में घायल छितवापुर निवासी प्रदीप पाल (49) ने मंगलवार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भाई संदीप ने बताया कि भइया प्रदीप सदर में एक कपड़े की दुकान में नौकरी करते थे. रविवार को वह बाइक से आ रहे थे. उदयगंज पुल के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी. प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें : UP रोडवेज से अब सुरक्षित सफर; इन दो खास डिवाइस से हादसों पर लगेगा विराम, जानिए इनके बारे में - UPSRTC NEWS

मिर्जापुर/लखनऊ : चुनार कोतवाली क्षेत्र के कुंबा खुर्द पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता और बेटी को चपेट में ले लिया. बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंची.

बताया जा रहा है पतेरवा थाना सारनाथ, वाराणसी के रहने वाले जवाहिर अपने बेटी जया कुमारी के साथ सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में मंगलवार दोपहर दर्शन कर घर लौट रहे थे. जैसे कुंबा खुर्द पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. बेटी की मौके पर मौत हो गई और पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. आसपास के लोगों से सूचना लेकर पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक ने पिता-बेटी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर, इस हादसे की जानकारी जब मृतकों के घरवालों को हुई तो कोहराम मच गया.

लखनऊ में सड़क हादसा, दो की मौत: सैरपुर के धतिंगरा में मंगलवार को दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. सैरपुर के पूरब गांव निवासी विवेक (25) की मौत हो गयी. विवेक की शादी तीन साल पहले हुई थी. वहीं हुसैनगंज में रविवार दोपहर हादसे में घायल छितवापुर निवासी प्रदीप पाल (49) ने मंगलवार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भाई संदीप ने बताया कि भइया प्रदीप सदर में एक कपड़े की दुकान में नौकरी करते थे. रविवार को वह बाइक से आ रहे थे. उदयगंज पुल के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी. प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें : UP रोडवेज से अब सुरक्षित सफर; इन दो खास डिवाइस से हादसों पर लगेगा विराम, जानिए इनके बारे में - UPSRTC NEWS

Last Updated : 23 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.