लखनऊ: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने एक अनोखा पांच साल का कोर्स लॉन्च किया है. जिसमें फिल्म, थिएटर और मीडिया स्टडीज को एक साथ पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. इस कोर्स की खास बात यह है कि विभिन्न चरणों में छात्रों को सर्टिफिकेट से लेकर पोस्टग्रेजुएट डिग्री तक की उपाधि मिलेगी.
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद पांडे ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश की पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जिसने इस तरह का कोर्स शुरू किया है. इसमें फिल्म, संगीत, थिएटर और मीडिया स्टडीज जैसे विषय शामिल होंगे. छात्रों को हारमोनियम, तबला जैसे वाद्य यंत्रों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को अन्य कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें सभी आवश्यक हुनर सिखाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-परीक्षा के चलते अब खिलाड़ियों को टूर्नामेंट खेलने में नहीं आएगी बाधा, BBAU ने एग्जाम में बैठने की बाध्यता में दी छूट
क्लासरूम छोड़ अफसरी में लगे मास्टर साब, इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पदों पर मलाई काट रहे गुरुजन