ETV Bharat / entertainment

मोटरसाइकल चोरी पर मचा हड़कंप, शादी का फंसा पेंच, लोट-पोट कर देगा 'दुपहिया' का ट्रेलर - DUPAHIYA TRAILER

दुपहिया का आज शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम होगी.

Dupahiya trailer Release
'दुपहिया' का ट्रेलर (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 24, 2025, 4:00 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 5:05 PM IST

मुंबई : प्राइम वीडियो ने आज 24 फरवरी को अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज दुपहिया का दिलचस्प ट्रेलर जारी किया. सोनम नायर द्वारा निर्देशित और अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग द्वारा लिखित और रचित यह सीरीज एक काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो छोटे शहर के आकर्षण के साथ हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण पेश करती है. मजेदार किरदारों, अराजकता और रहस्यमयी घटनाओं के बेहतरीन मेल के साथ, इस ओरिजिनल सीरीज को एक शानदार और बहुप्रतिभाशाली कलाकारों की टीम ने बनाया है, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सीरीज 7 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ट्रेलर की शुरुआत काल्पनिक गांव धड़कपुर से होती है, जिसे 'बिहार का बेल्जियम' भी कहा जाता है. यह गांव अपने 25 सालों तक अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन तभी यहां उस वक्त मुसीबत आ जाती है, जब शादी के तोहफे के रूप में खरीदी गई एक अनोखी मोटरसाइकिल शादी से ठीक 7 दिन पहले चोरी हो जाती है, अब जब शादी का भविष्य अधर में लटक जाता है, तो दुपहिया को खोजने के लिए परिवार और दुल्हन के पूर्व प्रेमी की यात्रा इस कॉमेडी में मजा दोगुना कर देती है, जो साधारण लोगों की आशाओं और सपनों को खूबसूरती से पेश करती है.

दुपहिया में दुल्हन के पिता बनवारी झा की भूमिका निभा रहे गजराज राव ने सीरीज को लेकर अपना उत्साह साझा किया, 'दुपहिया ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा बनकर मैं वाकई रोमांचित हूं, एक गणित शिक्षक, बनवारी झा का किरदार निभाना, जो अपनी बेटी की खुशी के लिए सिर्फ दिल की सुनता है, यह सीरीज सलोना बेंस जोशी, सोनम नायर और शुभ शिवदासानी के बेहतरीन सहयोग का नतीजा है, जिसमें एक जबरदस्त कास्ट और क्रू ने काम किया है.

यह छोटे शहर की जिंदगी की खूबसूरती, उसके अनोखेपन, हलचल और आकर्षण को शानदार तरीके से पेश करती है, जहां कॉमेडी और भावनाओं का खूबसूरत मिलन देखने को मिलने वाला है, मैं दर्शकों के साथ इस मजेदार और हंसी से भरपूर सफर को साझा करने के लिए एक्साइटेड हूं'.

रेणुका शहाणे, जो सीरीज में सरपंच पुष्पलता के रोल में हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'पुष्पलता का किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग दिखता है, धड़कपुर की एक दृढ़-संकल्पी और दिलचस्प सरपंच के रूप में, इस भूमिका ने मुझे एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी कैपेसिटी को तलाशने और उसे बढ़ाने का अवसर दिया है, सोनम नायर और इस शानदार कास्ट के साथ काम करना शानदार अनुभव था और इसका प्रभाव सीरीज के हर दृश्य में देखने को मिलता है, दुपहिया एक बेहतरीन दिल को छू जाने वाली कॉमेडी फिल्म है, जो छोटे शहरों के लोगों की उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को खूबसूरती से दर्शाती है.

सीरीज में रोशनी झा (दुल्हन) की रोल में शिवानी रघुवंशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'दुपहिया में रोशनी झा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहदम मजेदार रहा है, वह एक प्यारा किरदार है, जो अपनी ही दुनिया में रहती है, लेकिन उसे अच्छे से पता है कि वह क्या चाहती है, वह मासूम है, लेकिन कैसी भी परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना अपनी बात बेझिझक कहने वाली है. यह अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग अनुभव था. रोशनी के किरदार को करना मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था. दुपहिया की पूरी यात्रा, स्क्रिप्ट से लेकर इस अविश्वसनीय टीम तक, मेरे लिए बेहद खास रही. सेट की ऊर्जा ने इसे मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बना दिया है. मेड इन हेवन के बाद प्राइम वीडियो पर लौटना घर आने जैसा लगता है, लेकिन इस बार एक बिल्कुल अलग तरह के वेडिंग ड्रामा के साथ'.

स्पर्श श्रीवास्तव, जो सीरीज में भुगोल के रोल में दिखेंगे ने कहा, 'दुपहिया मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है, जिसे इस शानदार कास्ट और क्रू ने और भी खास बना दिया, लेकिन जो चीज मेरे लिए सबसे अलग रही, वह यह है कि यह मेरी पहली कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालकर कुछ नया करने का मौका दिया, मेरा किरदार, भुगोल, एक प्यारा और अजीबोगरीब इंसान है, एक ऐसा महत्वाकांक्षी इंफ्लुएंसर, जिसकी शख्सियत रंगीन और फैशन-फॉरवर्ड है, और जिसका दिल एक सपने देखने वाले की तरह मासूम है, उसे जीवंत करना मेरे लिए एक बेहद शानदार अनुभव था, मैं दर्शकों को धड़कपुर और दुपहिया की मस्ती और अराजकता का अनुभव कराने के लिए बेकरार हूं'.

भुवन अरोड़ा, जो सीरीज में अमावस की भूमिका में हैं, ने कहा, 'दुपहिया में मेरा किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग है, वह शब्दों से ज्यादा अपनी खामोशी से बात करता है और यही बात मुझे इस रोल के प्रति अट्रैक्ट करती है, उसके व्यक्तित्व की गहराइयों को तलाशना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा, यह सीरीज सच्ची मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो मनोरंजक, कॉमेडी और हृदयस्पर्शी है, इसे कैमरे के सामने और पीछे, दोनों ओर से कुछ बेहद प्रतिभाशाली लोगों ने मिलकर जीवंत किया है.

ये भी पढ़ें :

संजय लीला भंसाली की वो 5 फिल्में, जो हर किसी को लाइफ में एक बार जरूर देखनी चाहिए - SANJAY LEELA BHANSALI BIRTHDAY

भारत-पाक मैच में सिद्धू की मजेदार फिल्मी कमेंट्री, विराट कोहली से बाबर आजम तक इन क्रिकेटर्स पर बोली ये लाइन - NAVJOT SINGH SIDHU COMMENTARY

क्या मौत से बदतर है सियाचिन ग्लेशियर में इन 4 सैनिकों की जिंदगी?, सर्वाइवल ड्रामा में देखें इनके संघर्ष की कहानी - SIACHEN A TALE OF SURVIVAL AND HOPE

मुंबई : प्राइम वीडियो ने आज 24 फरवरी को अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज दुपहिया का दिलचस्प ट्रेलर जारी किया. सोनम नायर द्वारा निर्देशित और अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग द्वारा लिखित और रचित यह सीरीज एक काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो छोटे शहर के आकर्षण के साथ हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण पेश करती है. मजेदार किरदारों, अराजकता और रहस्यमयी घटनाओं के बेहतरीन मेल के साथ, इस ओरिजिनल सीरीज को एक शानदार और बहुप्रतिभाशाली कलाकारों की टीम ने बनाया है, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सीरीज 7 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ट्रेलर की शुरुआत काल्पनिक गांव धड़कपुर से होती है, जिसे 'बिहार का बेल्जियम' भी कहा जाता है. यह गांव अपने 25 सालों तक अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन तभी यहां उस वक्त मुसीबत आ जाती है, जब शादी के तोहफे के रूप में खरीदी गई एक अनोखी मोटरसाइकिल शादी से ठीक 7 दिन पहले चोरी हो जाती है, अब जब शादी का भविष्य अधर में लटक जाता है, तो दुपहिया को खोजने के लिए परिवार और दुल्हन के पूर्व प्रेमी की यात्रा इस कॉमेडी में मजा दोगुना कर देती है, जो साधारण लोगों की आशाओं और सपनों को खूबसूरती से पेश करती है.

दुपहिया में दुल्हन के पिता बनवारी झा की भूमिका निभा रहे गजराज राव ने सीरीज को लेकर अपना उत्साह साझा किया, 'दुपहिया ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा बनकर मैं वाकई रोमांचित हूं, एक गणित शिक्षक, बनवारी झा का किरदार निभाना, जो अपनी बेटी की खुशी के लिए सिर्फ दिल की सुनता है, यह सीरीज सलोना बेंस जोशी, सोनम नायर और शुभ शिवदासानी के बेहतरीन सहयोग का नतीजा है, जिसमें एक जबरदस्त कास्ट और क्रू ने काम किया है.

यह छोटे शहर की जिंदगी की खूबसूरती, उसके अनोखेपन, हलचल और आकर्षण को शानदार तरीके से पेश करती है, जहां कॉमेडी और भावनाओं का खूबसूरत मिलन देखने को मिलने वाला है, मैं दर्शकों के साथ इस मजेदार और हंसी से भरपूर सफर को साझा करने के लिए एक्साइटेड हूं'.

रेणुका शहाणे, जो सीरीज में सरपंच पुष्पलता के रोल में हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'पुष्पलता का किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग दिखता है, धड़कपुर की एक दृढ़-संकल्पी और दिलचस्प सरपंच के रूप में, इस भूमिका ने मुझे एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी कैपेसिटी को तलाशने और उसे बढ़ाने का अवसर दिया है, सोनम नायर और इस शानदार कास्ट के साथ काम करना शानदार अनुभव था और इसका प्रभाव सीरीज के हर दृश्य में देखने को मिलता है, दुपहिया एक बेहतरीन दिल को छू जाने वाली कॉमेडी फिल्म है, जो छोटे शहरों के लोगों की उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को खूबसूरती से दर्शाती है.

सीरीज में रोशनी झा (दुल्हन) की रोल में शिवानी रघुवंशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'दुपहिया में रोशनी झा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहदम मजेदार रहा है, वह एक प्यारा किरदार है, जो अपनी ही दुनिया में रहती है, लेकिन उसे अच्छे से पता है कि वह क्या चाहती है, वह मासूम है, लेकिन कैसी भी परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना अपनी बात बेझिझक कहने वाली है. यह अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग अनुभव था. रोशनी के किरदार को करना मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था. दुपहिया की पूरी यात्रा, स्क्रिप्ट से लेकर इस अविश्वसनीय टीम तक, मेरे लिए बेहद खास रही. सेट की ऊर्जा ने इसे मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बना दिया है. मेड इन हेवन के बाद प्राइम वीडियो पर लौटना घर आने जैसा लगता है, लेकिन इस बार एक बिल्कुल अलग तरह के वेडिंग ड्रामा के साथ'.

स्पर्श श्रीवास्तव, जो सीरीज में भुगोल के रोल में दिखेंगे ने कहा, 'दुपहिया मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है, जिसे इस शानदार कास्ट और क्रू ने और भी खास बना दिया, लेकिन जो चीज मेरे लिए सबसे अलग रही, वह यह है कि यह मेरी पहली कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालकर कुछ नया करने का मौका दिया, मेरा किरदार, भुगोल, एक प्यारा और अजीबोगरीब इंसान है, एक ऐसा महत्वाकांक्षी इंफ्लुएंसर, जिसकी शख्सियत रंगीन और फैशन-फॉरवर्ड है, और जिसका दिल एक सपने देखने वाले की तरह मासूम है, उसे जीवंत करना मेरे लिए एक बेहद शानदार अनुभव था, मैं दर्शकों को धड़कपुर और दुपहिया की मस्ती और अराजकता का अनुभव कराने के लिए बेकरार हूं'.

भुवन अरोड़ा, जो सीरीज में अमावस की भूमिका में हैं, ने कहा, 'दुपहिया में मेरा किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग है, वह शब्दों से ज्यादा अपनी खामोशी से बात करता है और यही बात मुझे इस रोल के प्रति अट्रैक्ट करती है, उसके व्यक्तित्व की गहराइयों को तलाशना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा, यह सीरीज सच्ची मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो मनोरंजक, कॉमेडी और हृदयस्पर्शी है, इसे कैमरे के सामने और पीछे, दोनों ओर से कुछ बेहद प्रतिभाशाली लोगों ने मिलकर जीवंत किया है.

ये भी पढ़ें :

संजय लीला भंसाली की वो 5 फिल्में, जो हर किसी को लाइफ में एक बार जरूर देखनी चाहिए - SANJAY LEELA BHANSALI BIRTHDAY

भारत-पाक मैच में सिद्धू की मजेदार फिल्मी कमेंट्री, विराट कोहली से बाबर आजम तक इन क्रिकेटर्स पर बोली ये लाइन - NAVJOT SINGH SIDHU COMMENTARY

क्या मौत से बदतर है सियाचिन ग्लेशियर में इन 4 सैनिकों की जिंदगी?, सर्वाइवल ड्रामा में देखें इनके संघर्ष की कहानी - SIACHEN A TALE OF SURVIVAL AND HOPE

Last Updated : Feb 24, 2025, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.