ETV Bharat / state

बेटी की गुमशुदगी पर कार्रवाई न होने से नाराज दंपती लखनऊ पहुंचे, सत्र के बीच विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास - LUCKNOW NEWS

पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए रोका, परिवार ने लगाया आरोप.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 3:43 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 4:47 PM IST

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को कानपुर के रहने वाले एक दंपती ने सत्र के बीच विधानसभा गेट नंबर-5 के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें रोक लिया. परिवार का आरोप है कि बेटी की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, इससे आहत होकर दंपती विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी के मामले में विवेचना प्रचलित है.


जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले राकेश दुबे (56) और उनकी पत्नी (54) बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से नाराज थे, इसलिए दोनों ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के पास पहुंचे. दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की. घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दंपती को रोका और हजरतगंज कोतवाली ले गए. पुलिस के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कानपुर पुलिस द्वारा विवेचना प्रचलित है. बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से नाराज कानपुर निवासी एक दंपती विधानसभा गेट का बाहर आत्मदाह करने पहुंचे थे. घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दंपती को रोका और थाना ले गए.

यह भी पढ़ें : कानपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग दंपति, रोते हुये बोले- 'छह माह से बेटी लापता, जिंदा है या नहीं' - KANPUR NEWS

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को कानपुर के रहने वाले एक दंपती ने सत्र के बीच विधानसभा गेट नंबर-5 के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें रोक लिया. परिवार का आरोप है कि बेटी की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, इससे आहत होकर दंपती विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी के मामले में विवेचना प्रचलित है.


जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले राकेश दुबे (56) और उनकी पत्नी (54) बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से नाराज थे, इसलिए दोनों ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के पास पहुंचे. दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की. घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दंपती को रोका और हजरतगंज कोतवाली ले गए. पुलिस के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कानपुर पुलिस द्वारा विवेचना प्रचलित है. बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से नाराज कानपुर निवासी एक दंपती विधानसभा गेट का बाहर आत्मदाह करने पहुंचे थे. घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दंपती को रोका और थाना ले गए.

यह भी पढ़ें : कानपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग दंपति, रोते हुये बोले- 'छह माह से बेटी लापता, जिंदा है या नहीं' - KANPUR NEWS

Last Updated : Feb 24, 2025, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.