नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिले के अलीपुर इलाके के मार्केट में करीब शाम 5 बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया. आग में झुलसने से मरने वालों का आंकड़ 11 पर पहुंच गया है. जबकि चार लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे में कुछ और लोगों के हताहत होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजे दमकल को आग लगने की दी गई.
सूचना मिलने पर पहुंची करीब 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों ने तीन लोगों को घायल अवस्था में निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री चलाई जा रही थी. आग सबसे पहले इस फैक्ट्री में लगी और उसके बाद आसपास की दुकानों में भी आग फैल गई. केमिकल की वजह से आज इतनी तेजी से फैली की किसी को समझ ही नहीं आया और पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी. शुरुआती दौर में दमकल के तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग को तेजी से बढ़ता हुआ देख दमकल की तरफ दमकल की 22 गाड़ियों का मौके पर बुलाया गया, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं फायर कर्मियों ने आसपास की फैक्ट्री को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.