ETV Bharat / state

वेडिंग सीजन में इन ज्वेलरी को करें अपनी कलेक्शन में शामिल

राजौरी गार्डन ज्वेलरी मार्केट में बढ़ी रौनक, नए कलेक्शन की भरमार, अनकट पैटर्न आर्टिफिशियल ज्वेलरी,बाहुबली ईयरिंग और चोकर सेट का सबसे ज्यादा क्रेज

शादी सीजन में खुद को दिजिए एक स्पेशल लुक आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ
शादी सीजन में खुद को दिजिए एक स्पेशल लुक आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 19 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजार गुलजार हो गए हैं. इस बार ब्राइडल में जो ट्रेंडिंग ज्वेलरी फॉलो की जा रही है वो है चौकर सेट. इसकी सबसे ज्यादा डिमांड मार्केट में देखी जा रही है. इसमें हल्का नेकलेस और भारी ईयर रिंग होते हैं. यह केवल ब्राइड की पहली पसंद ही नहीं है बल्कि दुल्हन की बहन और रिश्तेदारों को भी काफी लुभा रहा हैं. ज्वेलरी ट्रेंड समय के साथ बदलते रहते हैं. ऐसे में अगर आप वेडिंग में जा रही हैं तो इस तरह की कलेक्शन अपने आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी.

राजौरी गार्डन मार्केट में ज्वेलरी के खास कलेक्शन : पश्चिमी दिल्ली के पॉश और मशहूर राजौरी गार्डन मार्केट में शादी विवाह के आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेल करने वाले मनदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में अनकट पैटर्न की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और चोकर सेट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. चोकर में भी उनकी डिमांड ज्यादा है, जिसमें कुंदन का काम हो. इसके अलावा AD पैटर्न की ज्वेलरी भी खूब बिक रही हैं.

ब्राइडल कलेक्शन में बाहुबली ईयरिंग की काफी डिमांड : वहीं इस बार 10 फीसदी ब्राइडल कलेक्शन में ही रानी हार की बुकिंग की गई है. अब लड़कियां पहले की दुल्हन की तरह रानी हार पहनना पसंद नहीं कर रही हैं. उनका आउटफिट उससे हेवी हो जाता है. इसलिए हल्का सेट पहन रही हैं. वहीं बाहुबली ईयरिंग की भी काफी डिमांड हैं. इसके अलावा जो लेडीज शादियों में इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं, उनकी पहली पसंद AD के सेट हैं.

ट्रेंडिंग कलर : शादियों के सीजन में हर बार नई फैशन ट्रेडिंग देखने को मिलती हैं. हर बार ड्रेस से लेकर ज्वेलरी के रंगों का ट्रेंड भी बदल जाता है. पहले ब्राइडल लहंगे से मिलती जुलती ज्वेलरी पहनी जाती थी. लेकिन अब कंट्रास्ट ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है. मनदीप ने बताया कि इस बार ग्रीन, पिंक, लाइट पिंक और लाइट रेड कलर की ज्वेलरी की बुकिंग हुई है.

चोकर की खासियत : चोकर एक तरह की लाइट यानी हल्की ज्वेलरी है. वर्तमान में लोग गोल्ड में भी चोकर ही ज्यादा पहनना पसंद करते हैं. लेकिन ब्राइडल सेट में आर्टिफिशियल चोकर डिमांड में हैं. इस बार बाजार में कुंदन और स्टोन बेस्ड चोकर ज्वेलरी चलन में है. इस समय सिनेमा जगत में भी इस तरह के चोकर चलन में हैं.

बुकिंग और खरीदने की कीमत : आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बुकिंग और खरीद उनके काम और वजन पर निर्भर करती हैं. सेट देखने में जितना हैवी होता जाता है, उसकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है. मनदीप ने बताया कि उनकी शॉप पर ब्राइडल ज्वेलरी की बुकिंग 15,000 रुपए से शुरू है, जो 35,000 रुपए तक जाती है. वहीं चोकर सेट की शुरुआती कीमत 3,000 रुपए है, जो 8,000 रुपए तक सेल होती हैं. इनकी कीमत रीजनेबल होती है, इसलिए इनकी बुकिंग नहीं लेते.

कैसे पहुंचें राजौरी गार्डन के ज्वेलरी मार्केट:अगर आप राजौरी गार्डन से ट्रेंडिंग ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं, तो यहां पहुंचना बेहद आसान हैं. दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंच सकती हैं. यहां से बाजार मात्र 200 मीटर की दूरी से ही शुरू हो जाता है. यह बाजार पश्चिमी दिल्ली के पुराने बाजारों में सर्वश्रेष्ठ है.

ये भी पढ़ें :

'टैटू बनवाने से नहीं होता HIV...', गाजियाबाद के CMO ने भ्रांतियां दूर कर किया अवेयर

ईद 2024: न्यू फैशन ट्रेंडिंग के लिए मशहूर है मीना बाजार, जमकर हो रही सूट सलवार की सेल - Meena bazar Delhi

ट्रेंडिंग कपड़ों का अड्डा जनपथ, सिने स्टार से लेकर विदेशी तक करते हैं शॉपिंग

अपना फेस्टिव लुक बनाएं क्लासी, सिर्फ इन चुनिंदा ज्वेलरी पीस के साथ, एक क्लिक में देखिए पूरी लिस्ट

इन त्योहारों में आजमाएं फेमस सेलिब्रिटीज के ये ट्रेंडी ड्रेस आइडिया

नई दिल्ली: दिल्ली में शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजार गुलजार हो गए हैं. इस बार ब्राइडल में जो ट्रेंडिंग ज्वेलरी फॉलो की जा रही है वो है चौकर सेट. इसकी सबसे ज्यादा डिमांड मार्केट में देखी जा रही है. इसमें हल्का नेकलेस और भारी ईयर रिंग होते हैं. यह केवल ब्राइड की पहली पसंद ही नहीं है बल्कि दुल्हन की बहन और रिश्तेदारों को भी काफी लुभा रहा हैं. ज्वेलरी ट्रेंड समय के साथ बदलते रहते हैं. ऐसे में अगर आप वेडिंग में जा रही हैं तो इस तरह की कलेक्शन अपने आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी.

राजौरी गार्डन मार्केट में ज्वेलरी के खास कलेक्शन : पश्चिमी दिल्ली के पॉश और मशहूर राजौरी गार्डन मार्केट में शादी विवाह के आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेल करने वाले मनदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में अनकट पैटर्न की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और चोकर सेट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. चोकर में भी उनकी डिमांड ज्यादा है, जिसमें कुंदन का काम हो. इसके अलावा AD पैटर्न की ज्वेलरी भी खूब बिक रही हैं.

ब्राइडल कलेक्शन में बाहुबली ईयरिंग की काफी डिमांड : वहीं इस बार 10 फीसदी ब्राइडल कलेक्शन में ही रानी हार की बुकिंग की गई है. अब लड़कियां पहले की दुल्हन की तरह रानी हार पहनना पसंद नहीं कर रही हैं. उनका आउटफिट उससे हेवी हो जाता है. इसलिए हल्का सेट पहन रही हैं. वहीं बाहुबली ईयरिंग की भी काफी डिमांड हैं. इसके अलावा जो लेडीज शादियों में इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं, उनकी पहली पसंद AD के सेट हैं.

ट्रेंडिंग कलर : शादियों के सीजन में हर बार नई फैशन ट्रेडिंग देखने को मिलती हैं. हर बार ड्रेस से लेकर ज्वेलरी के रंगों का ट्रेंड भी बदल जाता है. पहले ब्राइडल लहंगे से मिलती जुलती ज्वेलरी पहनी जाती थी. लेकिन अब कंट्रास्ट ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है. मनदीप ने बताया कि इस बार ग्रीन, पिंक, लाइट पिंक और लाइट रेड कलर की ज्वेलरी की बुकिंग हुई है.

चोकर की खासियत : चोकर एक तरह की लाइट यानी हल्की ज्वेलरी है. वर्तमान में लोग गोल्ड में भी चोकर ही ज्यादा पहनना पसंद करते हैं. लेकिन ब्राइडल सेट में आर्टिफिशियल चोकर डिमांड में हैं. इस बार बाजार में कुंदन और स्टोन बेस्ड चोकर ज्वेलरी चलन में है. इस समय सिनेमा जगत में भी इस तरह के चोकर चलन में हैं.

बुकिंग और खरीदने की कीमत : आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बुकिंग और खरीद उनके काम और वजन पर निर्भर करती हैं. सेट देखने में जितना हैवी होता जाता है, उसकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है. मनदीप ने बताया कि उनकी शॉप पर ब्राइडल ज्वेलरी की बुकिंग 15,000 रुपए से शुरू है, जो 35,000 रुपए तक जाती है. वहीं चोकर सेट की शुरुआती कीमत 3,000 रुपए है, जो 8,000 रुपए तक सेल होती हैं. इनकी कीमत रीजनेबल होती है, इसलिए इनकी बुकिंग नहीं लेते.

कैसे पहुंचें राजौरी गार्डन के ज्वेलरी मार्केट:अगर आप राजौरी गार्डन से ट्रेंडिंग ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं, तो यहां पहुंचना बेहद आसान हैं. दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंच सकती हैं. यहां से बाजार मात्र 200 मीटर की दूरी से ही शुरू हो जाता है. यह बाजार पश्चिमी दिल्ली के पुराने बाजारों में सर्वश्रेष्ठ है.

ये भी पढ़ें :

'टैटू बनवाने से नहीं होता HIV...', गाजियाबाद के CMO ने भ्रांतियां दूर कर किया अवेयर

ईद 2024: न्यू फैशन ट्रेंडिंग के लिए मशहूर है मीना बाजार, जमकर हो रही सूट सलवार की सेल - Meena bazar Delhi

ट्रेंडिंग कपड़ों का अड्डा जनपथ, सिने स्टार से लेकर विदेशी तक करते हैं शॉपिंग

अपना फेस्टिव लुक बनाएं क्लासी, सिर्फ इन चुनिंदा ज्वेलरी पीस के साथ, एक क्लिक में देखिए पूरी लिस्ट

इन त्योहारों में आजमाएं फेमस सेलिब्रिटीज के ये ट्रेंडी ड्रेस आइडिया

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.