हैदराबाद: ग्लोबल पॉप आइकन एड शीरन ने बीती रात (2 फरवरी) को हैदराबाद के म्यूजिक लवर्स के अपने परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया. एड शीरन का यह कॉन्सर्ट रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया था. बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने अपने स्पेशल परफॉर्मेंस से एड शीरन के लिए ओपनिंग की. एड शीरन-अरमान मलिक का यह दूसरा कोलैबोरेशन है. इससे पहले दोनों सिंगर ने 2022 में मुंबई में एक साछ स्टेज साझा किया था.
रामोजी फिल्म सिटी में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एड शीरन के ओपनिंग परफॉर्मेंस का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हैदराबाद में बुट्टा बोम्मा का परफॉर्मेंस हमेशा 'परफेक्ट' होता है'. वीडियो में कॉन्सर्ट में पहुंचे लोगों को बुट्टा बोम्मा सॉन्ग को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
वहीं बुक माय शो ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दोनों लीजेंड का स्पेशल स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, '2 लीजेंड, एक स्टेज. 2स्टेप ने हम सभी का दिल जीत लिया'. एड शीरन 'डार्क इन द स्काई', '2 स्टेज टूगेदर' जैसे कई गानों पर परफॉर्मेंस किया. एड शीरन और अरमान मलिक के इस कोलैबोरेशन ने म्यूजिक लवर्स का दिल जीत लिया.
Armaan malik at #EdSheeranHyderabad pic.twitter.com/ClvwpVeNsA
— MAHESH ! (@MaheshReddyHere) February 2, 2025
Armaan Malik and Ed Sheeran performed 2step together 🥹🫶🏻 pic.twitter.com/0rxOYJkMvF
— * (@AM_musiclover) February 2, 2025
🥹🫶🏻@ArmaanMalik22
— ˗ˏˋ Best Of Armaan ˎˊ (@ArmaanMalikCafe) February 2, 2025
Via @aayushmansinha IG Stories.#ArmaanMalik pic.twitter.com/dwoZJKQvZi
कॉन्सर्ट से पहले एड-अरमान का हैदराबाद दौरा
कॉन्सर्ट से कुछ घंटे पहले, एड शीरन ने कुछ समय निकाला और हैदराबाद को करीब से देखने के लिए निकले. इस सफर में बुट्टा बोम्मा सिंगर एड शीरन के गाइड बने. एड और अरमान ने रविवार दोपहर को फलकनुमा पैलेस और चारमीनार का दौरा किया. दोनों लीजेंड ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर हैदराबाद दौरे का वीडियो पोस्ट किया है.
“Ed Sheeran” 🔥🔥 #edsheeran #Hyderabad pic.twitter.com/XEvsAmENQE
— clement jeshurun (@clementjeshurun) February 2, 2025
Ed Sheeran concert at Ramoji film City Near Hyderabad earlier. What a place the RFC is and what an artiste he is. Wow !!!!! pic.twitter.com/8cMTGLme5j
— Sidharth Luthra (@Luthra_Sidharth) February 2, 2025
शेयर किए गए हैदराबाद दौरे की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों संगीतकारों ने मोतियों के शहर में अपने रियूनियन का भरपूर आनंद लिया है. इसके लिए एड शीरन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है और अरमान मलिक का शुक्रियाअदा किया है.
यह भी पढ़ें: आज हैदराबाद में एड शीरन, रामोजी फिल्म सिटी में अरमान मलिक संग मचाएंगे धमाल, जानें टिकट, वेन्यू और टाइम की पूरी डिटेल