नीदरलैंड : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने रविवार, 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन जी में रोमांचक टाईब्रेक में विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 जीता. प्रज्ञानंदा 2006 में दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. 14 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन इवेंट में 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी गुकेश और प्रज्ञानंद 13 क्लासिकल राउंड के अंत में बराबरी पर थे.
प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया
प्रज्ञानंद और गुकेश दोनों ही भारतीय खिलाड़ी रविवार को अपने आखिरी क्लासिकल गेम हारे और 8.5-8.5 प्वाइंट्स के साथ समाप्त हुए. टूर्नामेंट के आखिरी दौर तक अजेय रहने वाले वर्ल्ड चैंपियन गुकेश, पहली बार क्लासिकल मैच में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी से 31 चालों में हार गए. वहीं, प्रज्ञानंद को भी राउंड 13 के मैराथन मैच में ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर से हार का सामना करना पड़ा.
🚨 BREAKING: Praggnanandhaa R wins the 2025 Tata Steel Masters! 🏆♟️
— Tata Steel Chess Tournament (@tatasteelchess) February 2, 2025
A stunning performance in Wijk aan Zee crowns him champion! 🎉🔥
Congratulations, Pragg!! pic.twitter.com/Xt2Lnw6doq
प्रज्ञानंद ने जीता टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब
रविवार को गुकेश दो-गेम ब्लिट्ज टाईब्रेकर में पहला गेम जीतकर खिताब की ओर अपने कदम बढाए. गुकेश को ताज जीतने के लिए दूसरे ब्लिट्ज टाईब्रेकर में केवल ड्रॉ की जरूरत थी. हालांकि, प्रज्ञानंद ने पीछे से वापसी करते हुए अपने दोनों ब्लिट्ज गेम जीते और विश्व चैंपियन को हराकर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
— Tata Steel Chess Tournament (@tatasteelchess) February 2, 2025
रोमांचक टाईब्रेकर में हारे गुकेश
शतरंज की दुनिया के दो उभरते सितारों को टूर्नामेंट के नाटकीय अंतिम दिन के बाद टाईब्रेकर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. टाईब्रेकर में, दोनों स्टार खिलाड़ियों ने तीन-तीन मिनट के दो गेम खेले, जिसमें हर चाल में दो सेकंड का अंतर था.
Pragg wins the tiebreak and is our new Tata Steel Masters Champ!! 🏆🔥 pic.twitter.com/o8FtpcB9fD
— Tata Steel Chess Tournament (@tatasteelchess) February 2, 2025
सडन डेथ में गुकेश ने की गलती
गुकेश और प्रज्ञानंद को दो राउंड के टाई-ब्रेक के बाद प्वाइंट्स के मामले में बराबरी पर रहने पर सडन डेथ में जाना पड़ा. मैच अंतिम 10 सेकंड में भी बराबरी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन गुकेश की एक आखिरी गलती से हमवतन प्रज्ञानंद मैच जीत गए और खिताब अपने नाम कर लिया. प्रज्ञानंद ने मास्टर्स में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए सही तकनीक का प्रदर्शन किया.
Gukesh over-presses in an equal endgame and loses a piece! Praggnanandhaa wins the #TataSteelChess Masters! pic.twitter.com/MHkOZ6vnnd
— chess24 (@chess24com) February 2, 2025
वहीं, विश्व चैंपियन गुकेश लगातार दूसरे साल पहले स्थान के लिए बराबरी पर रहे और टाईब्रेकर हार गए. पिछले साल के संस्करण में गुकेश को चीनी वेई यी से हार का सामना करना पड़ा था.