ETV Bharat / sports

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया, पहली बार जीता शतरंज का यह बड़ा खिताब - PRAGGNANANDHAA BEAT GUKESH

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज का यह बड़ा खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

R PRAGGNANANDHAA and D GUKESH
आर प्रज्ञानंदा और डी गुकेश (ANI and AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 3, 2025, 10:09 AM IST

नीदरलैंड : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने रविवार, 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन जी में रोमांचक टाईब्रेक में विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 जीता. प्रज्ञानंदा 2006 में दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. 14 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन इवेंट में 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी गुकेश और प्रज्ञानंद 13 क्लासिकल राउंड के अंत में बराबरी पर थे.

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया
प्रज्ञानंद और गुकेश दोनों ही भारतीय खिलाड़ी रविवार को अपने आखिरी क्लासिकल गेम हारे और 8.5-8.5 प्वाइंट्स के साथ समाप्त हुए. टूर्नामेंट के आखिरी दौर तक अजेय रहने वाले वर्ल्ड चैंपियन गुकेश, पहली बार क्लासिकल मैच में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी से 31 चालों में हार गए. वहीं, प्रज्ञानंद को भी राउंड 13 के मैराथन मैच में ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर से हार का सामना करना पड़ा.

प्रज्ञानंद ने जीता टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब
रविवार को गुकेश दो-गेम ब्लिट्ज टाईब्रेकर में पहला गेम जीतकर खिताब की ओर अपने कदम बढाए. गुकेश को ताज जीतने के लिए दूसरे ब्लिट्ज टाईब्रेकर में केवल ड्रॉ की जरूरत थी. हालांकि, प्रज्ञानंद ने पीछे से वापसी करते हुए अपने दोनों ब्लिट्ज गेम जीते और विश्व चैंपियन को हराकर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

रोमांचक टाईब्रेकर में हारे गुकेश
शतरंज की दुनिया के दो उभरते सितारों को टूर्नामेंट के नाटकीय अंतिम दिन के बाद टाईब्रेकर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. टाईब्रेकर में, दोनों स्टार खिलाड़ियों ने तीन-तीन मिनट के दो गेम खेले, जिसमें हर चाल में दो सेकंड का अंतर था.

सडन डेथ में गुकेश ने की गलती
गुकेश और प्रज्ञानंद को दो राउंड के टाई-ब्रेक के बाद प्वाइंट्स के मामले में बराबरी पर रहने पर सडन डेथ में जाना पड़ा. मैच अंतिम 10 सेकंड में भी बराबरी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन गुकेश की एक आखिरी गलती से हमवतन प्रज्ञानंद मैच जीत गए और खिताब अपने नाम कर लिया. प्रज्ञानंद ने मास्टर्स में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए सही तकनीक का प्रदर्शन किया.

वहीं, विश्व चैंपियन गुकेश लगातार दूसरे साल पहले स्थान के लिए बराबरी पर रहे और टाईब्रेकर हार गए. पिछले साल के संस्करण में गुकेश को चीनी वेई यी से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें :-

नीदरलैंड : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने रविवार, 2 फरवरी को नीदरलैंड के विज्क आन जी में रोमांचक टाईब्रेक में विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 जीता. प्रज्ञानंदा 2006 में दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. 14 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन इवेंट में 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी गुकेश और प्रज्ञानंद 13 क्लासिकल राउंड के अंत में बराबरी पर थे.

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया
प्रज्ञानंद और गुकेश दोनों ही भारतीय खिलाड़ी रविवार को अपने आखिरी क्लासिकल गेम हारे और 8.5-8.5 प्वाइंट्स के साथ समाप्त हुए. टूर्नामेंट के आखिरी दौर तक अजेय रहने वाले वर्ल्ड चैंपियन गुकेश, पहली बार क्लासिकल मैच में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी से 31 चालों में हार गए. वहीं, प्रज्ञानंद को भी राउंड 13 के मैराथन मैच में ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर से हार का सामना करना पड़ा.

प्रज्ञानंद ने जीता टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब
रविवार को गुकेश दो-गेम ब्लिट्ज टाईब्रेकर में पहला गेम जीतकर खिताब की ओर अपने कदम बढाए. गुकेश को ताज जीतने के लिए दूसरे ब्लिट्ज टाईब्रेकर में केवल ड्रॉ की जरूरत थी. हालांकि, प्रज्ञानंद ने पीछे से वापसी करते हुए अपने दोनों ब्लिट्ज गेम जीते और विश्व चैंपियन को हराकर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

रोमांचक टाईब्रेकर में हारे गुकेश
शतरंज की दुनिया के दो उभरते सितारों को टूर्नामेंट के नाटकीय अंतिम दिन के बाद टाईब्रेकर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. टाईब्रेकर में, दोनों स्टार खिलाड़ियों ने तीन-तीन मिनट के दो गेम खेले, जिसमें हर चाल में दो सेकंड का अंतर था.

सडन डेथ में गुकेश ने की गलती
गुकेश और प्रज्ञानंद को दो राउंड के टाई-ब्रेक के बाद प्वाइंट्स के मामले में बराबरी पर रहने पर सडन डेथ में जाना पड़ा. मैच अंतिम 10 सेकंड में भी बराबरी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन गुकेश की एक आखिरी गलती से हमवतन प्रज्ञानंद मैच जीत गए और खिताब अपने नाम कर लिया. प्रज्ञानंद ने मास्टर्स में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए सही तकनीक का प्रदर्शन किया.

वहीं, विश्व चैंपियन गुकेश लगातार दूसरे साल पहले स्थान के लिए बराबरी पर रहे और टाईब्रेकर हार गए. पिछले साल के संस्करण में गुकेश को चीनी वेई यी से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.