ETV Bharat / state

चुनाव हार रहे हैं केजरीवाल, निराशा उनके चेहरे पर साफ दिख रही: अनुराग सिंह ठाकुर - BJP MP TARGETED ARVIND KEJRIWAL

दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियां विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो व जनसभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में अनुराग सिंह ठाकुर ने जनसभा की.

अनुराग सिंह ठाकुर ने 'आप' और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
अनुराग सिंह ठाकुर ने 'आप' और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 7:19 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को करावल नगर, मुस्तफाबाद, कालकाजी, विकासपुरी, मटियाला, हरिनगर व मोतीनगर में जनसभा को संबोधित की. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ है कि इस बार दिल्ली को गंदा करने वाली 'आप'-दा से भाजपा मुक्ति दिलाने जा रही है.

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और निराशा उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. 'आप' सत्ता से जा रही है, इसलिए वे बेतुके बयान दे रहे हैं. भाजपा दिल्ली में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि केजरीवाल सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है. आज से कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था यमुना जी को साफ करूंगा और डुबकी लगाऊंगा. अब दिल्ली की जनता ने उन्हें डुबोने का मन बना लिया है. दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न कूड़े के पहाड़ साफ है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है.

केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा: भाजपा सांसद ने कहा, अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने जनता से सिर्फ झूठ ही बोला और दिल्ली को लूटा. केजरीवाल ने दिल्ली को उसके हक से वंचित रखा है, इसलिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा हम मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता भी उपलब्ध कराएंगे.

किए जाएंगे ये काम: साथ ही, ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने व उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इतना ही नहीं, जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर, अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन कराने जैसे काम भी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को करावल नगर, मुस्तफाबाद, कालकाजी, विकासपुरी, मटियाला, हरिनगर व मोतीनगर में जनसभा को संबोधित की. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ है कि इस बार दिल्ली को गंदा करने वाली 'आप'-दा से भाजपा मुक्ति दिलाने जा रही है.

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और निराशा उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. 'आप' सत्ता से जा रही है, इसलिए वे बेतुके बयान दे रहे हैं. भाजपा दिल्ली में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि केजरीवाल सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है. आज से कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था यमुना जी को साफ करूंगा और डुबकी लगाऊंगा. अब दिल्ली की जनता ने उन्हें डुबोने का मन बना लिया है. दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न कूड़े के पहाड़ साफ है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है.

केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा: भाजपा सांसद ने कहा, अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने जनता से सिर्फ झूठ ही बोला और दिल्ली को लूटा. केजरीवाल ने दिल्ली को उसके हक से वंचित रखा है, इसलिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा हम मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता भी उपलब्ध कराएंगे.

किए जाएंगे ये काम: साथ ही, ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने व उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इतना ही नहीं, जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर, अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन कराने जैसे काम भी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.