नई दिल्ली: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को करावल नगर, मुस्तफाबाद, कालकाजी, विकासपुरी, मटियाला, हरिनगर व मोतीनगर में जनसभा को संबोधित की. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ है कि इस बार दिल्ली को गंदा करने वाली 'आप'-दा से भाजपा मुक्ति दिलाने जा रही है.
उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और निराशा उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. 'आप' सत्ता से जा रही है, इसलिए वे बेतुके बयान दे रहे हैं. भाजपा दिल्ली में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि केजरीवाल सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है. आज से कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था यमुना जी को साफ करूंगा और डुबकी लगाऊंगा. अब दिल्ली की जनता ने उन्हें डुबोने का मन बना लिया है. दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न कूड़े के पहाड़ साफ है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है.
आम आदमी पार्टी और इसके नेता भारत विरोधी ताकतों के समर्थक हैं, आतंकीयों के पनाहगार और दिल्ली के गुनाहगार हैं। pic.twitter.com/bA4Si0PjDG
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 2, 2025
केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा: भाजपा सांसद ने कहा, अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने जनता से सिर्फ झूठ ही बोला और दिल्ली को लूटा. केजरीवाल ने दिल्ली को उसके हक से वंचित रखा है, इसलिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा हम मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता भी उपलब्ध कराएंगे.
अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और हताशा, निराशा केजरीवाल जी के चेहरे पर साफ़ दिख रही है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 2, 2025
अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ़ है कि वो उनकी आपदा पार्टी दिल्ली की सत्ता से जा रहे हैं और इसी तनाव में वो बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे हैं। pic.twitter.com/1rLGAh1cw9
किए जाएंगे ये काम: साथ ही, ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने व उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इतना ही नहीं, जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर, अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन कराने जैसे काम भी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
- पिछले 2 चुनाव जैसा नहीं आएगा परिणाम! फलोदी सट्टा बाजार से निकले अनुमान ने चौंकाया, जानें- किसका पलड़ा भारी?
- ''वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं'; PM मोदी का आरकेपुरम रैली में केजरीवाल पर प्रहार
- आम आदमी पार्टी को कितनी मिल सकती हैं सीटें? इस बार के उम्मीदवार और मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने किया बड़ा दावा