ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव जीतते ही भाजपा बदलेगी तालकटोरा स्टेडियम का नाम : नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का वादा - DELHI ELECTION LIVE UPDATE

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 8:46 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. जहां पार्टियों के स्टार प्रचारक जगह-जगह जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ करने में लगे हुए हैं, वहीं नेताओं का आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. वहीं सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी है. चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा. इस बार दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. वहीं पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.

LIVE FEED

2:26 PM, 3 Feb 2025 (IST)

बीजेपी 'गुंडागर्दी' करके चुनाव जीतना चाहती है: मनीष सिसोदिया

आप नेता और जंगपुरा सीट से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा, एक तरफ शिक्षा और जनता के लिए काम करने की राजनीति है और दूसरी तरफ लूट की राजनीति है. मैं लोगों से शिक्षित और ईमानदार लोगों की टीम चुनने की अपील करता हूं. बीजेपी 'गाली-गलौच' करती है, लेकिन काम करने वाले तो केजरीवाल हैं. बीजेपी 'गुंडागर्दी' करके चुनाव जीतना चाहती है, क्योंकि उसे पता है कि वो चुनाव हार रही है. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

2:24 PM, 3 Feb 2025 (IST)

गली गली में मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई दे रही: स्मृति ईरानी

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, पार्टी के एक मेहनती कार्यकर्ता को आदर्श नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. राजकुमार भाटिया जब गली-गली घूम रहे हैं तो वहां मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई दे रही है. दिल्ली की जनता मोदी पर भरोसा कर कमल का बटन जरूर दबाएगी और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जीत का परचम लहराएगी.

2:23 PM, 3 Feb 2025 (IST)

बीजेपी दिल्ली में भारी बहुमत से जीत रही: प्रमोद सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, दिल्ली में चुनाव प्रचार आज खत्म हो रहा है. ये आखिरी रैली है. बीजेपी दिल्ली में भारी बहुमत से जीत रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग डबल इंजन सरकार के लिए वोट करेंगे.

1:37 PM, 3 Feb 2025 (IST)

चुनाव जीतने के लिए भाजपा करेगी दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग: केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के माहौल से साफ है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे बुरी हार की ओर बढ़ रही है. तो जाहिर है भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करेगी. भाजपा के अंदर से खबर आ रही है कि वो दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करने जा रहे हैं. सारे कानून और संविधान को ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी पर उतारा जाएगा. वो अपने गुंडों का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए करेंगे, सब कुछ करेंगे, लेकिन सबसे खतरनाक बात जो सामने आ रही है वो ये है कि वो आपके पास आएंगे, खास तौर पर हमारे गरीब तबके के पास, वो आपको पैसे देंगे. वो कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से हैं और कहेंगे कि आप अपना वोट इस बॉक्स में डाल दें. सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि चुनाव आयोग आपके घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है. इस बहकावे में मत आइए, ये झूठ है, ये धोखा है... अगर वो आपकी उंगली पर काला निशान लगाते हैं, तो बिल्कुल मत लगाइए.

1:03 PM, 3 Feb 2025 (IST)

देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री जो शराब घोटाला मामले में जेल गया: अमित शाह

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में मनीष सिसोदिया और केजरीवाल पर अमित शाह ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना.ये सब तो कुछ उन्होंने (मनीष सिसोदिया) किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं.

12:57 PM, 3 Feb 2025 (IST)

भाजपा सांसद रवि किशन ने बदरपुर में आप पर साधा निशाना

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम यहां नारायण दत्त शर्मा के लिए आए हैं और मैं बदरपुर के लोगों से और खास तौर पर पूर्वांचल के लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा का वोट दें ताकि बदरपुर पीछे न रहे. बदरपुर के लोगों से अपील है कि वे दिल्ली के लोगों को इस नरक से बाहर निकालें जो AAP सरकार ने पैदा किया है.

12:52 PM, 3 Feb 2025 (IST)

करोल बाग में पुष्कर सिंह धामी ने किया रोड-शो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याषी दुष्यन्त कुमार गौतम के पक्ष में रोड-शो किया. उन्होंने कहा कि करोल बाग विधानसभा में दुष्यंत कुमार गौतम के पक्ष में आज पूरा जन सैलाब है. करोल बाग विधानसभा क्षेत्र और पूरी दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत होगी. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और तेज गति से विकास होगा..लोगों ने इस बार दिल्ली में परिवर्तन का मन बना लिया है. अब AAP-दा जा रही है और भाजपा आ रही है.

12:42 PM, 3 Feb 2025 (IST)

प्रवेश वर्मा बोले- तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल देंगे

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि 8 फरवरी के बाद पहली एनडीएमसी परिषद की बैठक में हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखेंगे.

11:54 AM, 3 Feb 2025 (IST)

मुख्य चुनाव आयुक्त पर अरविंद केजरीवाल का हमला जारी

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं. लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं. राजीव कुमार इस महीने रिटायर हो रहे हैं. ऐसा कौन सा पद ऑफर उन्हें किया है, जिसके बदले देश को गिरवी रख रहे हैं. कौन सा पद है कि देश के जनतंत्र को खत्म कर दो. गवर्नर या राष्ट्रपति का पद? जनतंत्र को दांव पर लगाने वाला कोई पद नहीं है. राजीव कुमार अपनी ड्यूटी करें. पद का लालच छोड़ दो. 40-45 साल नौकरी कर ली. कैरियर के अंत में देश को गिरवी मत रखिए. इसके अलावा केजरीवाल ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

10:59 AM, 3 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के लोग रोजगार के लिए तड़प रहे हैं: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल साहब का एक ही खेल था कि लोगों को फ्री में देना..अगर आपका खेल पूरा फ्री का होगा और उसके अलाव कोई काम नहीं करेंगे तो बाकि पार्टियां भी उसे बराबर करेंगी बल्कि उससे बेहतर लाएगी.कांग्रेस ने तो बहुत वादे लेकर आई है. लेकिन दिल्ली के लोग जिस रोजगार के लिए तड़प रहे हैं उसके लिए वो केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं. पीएम मोदी चाहे जो भी कहे कि वे अच्छा काम करेंगे तो दिल्ली के लोगों को बीजेपी की MCD याद आती है कूड़े के ढेर याद आती है, टूटी हुई सड़के याद आती है और जब केजरीवाल कहते है कि वह दिल्ली को पेरिस लंदन बनवाऊंगा तो लोगों को दिल्ली में गड्ढे, यमुना की गंदगी दिखती है. दोनों को जब जमीनी स्तर पर लोग देखते हैं तो जनता निराश हो जाती है और उन्हें तब 10 साल पुरानी कांग्रेस याद आती है.

9:58 AM, 3 Feb 2025 (IST)

भाजपा नेता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

भाजपा नेता संबित पात्रा और बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने जल संकट के बीच बिजवासन विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. संबित पात्रा ने कहा कि कापसहेड़ा गांव में ये जो तारे आपको दिख रही हैं ये बिजली की तारे नहीं हैं बल्कि ये पानी की पाइप है. इसमें पानी जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने अपने मित्रों के यहां पर फार्म हाउस में टैंकर माफिया बैठाया हुआ है. ये माफिया अपने यहां बोरवेल कर जो टैंक बनाए हैं उस भूजल को ये घर-घर में पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसके साथ एक मीटर भी लगा. ये जलबोर्ड का पानी नहीं है ये सब प्राइवेट पानी है.

8:51 AM, 3 Feb 2025 (IST)

आज ये नेता करेंगे रोड व रैली

दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर में रोड शो करेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल छतरपुर में जनसभा और कालकाजी में रोड शो करेंगे. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर में रोड शो करेंगे. वहीं सांसद संजय सिंह रिठाला में रोड शो व बवाना और किराड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

उधर बीजेपी के खेमे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छतरपुर और मोतीनगर में रोड शो करेंगे. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोलबाग, पटेल नगर (एससी) और संगम विहार में और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुल्तानपुर माजरा एवं रिठाला में रोड शो करेंगे. उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदर्श नगर, लक्ष्मी नगर और महरौली में, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बवाना में और उप मुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य तिलक नगर में रोड शो करेंगे. उधर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर त्रिनगर, सांसद मनोज तिवारी वजीरपुर और शालीमार बाग, सांसद रवि किशन बदरपुर, कृष्णानगर और विश्वास नगर के अलावा भाजपा नेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ), किराड़ी में रोड शो करेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. जहां पार्टियों के स्टार प्रचारक जगह-जगह जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ करने में लगे हुए हैं, वहीं नेताओं का आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. वहीं सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी है. चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा. इस बार दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. वहीं पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.

LIVE FEED

2:26 PM, 3 Feb 2025 (IST)

बीजेपी 'गुंडागर्दी' करके चुनाव जीतना चाहती है: मनीष सिसोदिया

आप नेता और जंगपुरा सीट से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा, एक तरफ शिक्षा और जनता के लिए काम करने की राजनीति है और दूसरी तरफ लूट की राजनीति है. मैं लोगों से शिक्षित और ईमानदार लोगों की टीम चुनने की अपील करता हूं. बीजेपी 'गाली-गलौच' करती है, लेकिन काम करने वाले तो केजरीवाल हैं. बीजेपी 'गुंडागर्दी' करके चुनाव जीतना चाहती है, क्योंकि उसे पता है कि वो चुनाव हार रही है. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

2:24 PM, 3 Feb 2025 (IST)

गली गली में मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई दे रही: स्मृति ईरानी

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, पार्टी के एक मेहनती कार्यकर्ता को आदर्श नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. राजकुमार भाटिया जब गली-गली घूम रहे हैं तो वहां मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई दे रही है. दिल्ली की जनता मोदी पर भरोसा कर कमल का बटन जरूर दबाएगी और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जीत का परचम लहराएगी.

2:23 PM, 3 Feb 2025 (IST)

बीजेपी दिल्ली में भारी बहुमत से जीत रही: प्रमोद सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, दिल्ली में चुनाव प्रचार आज खत्म हो रहा है. ये आखिरी रैली है. बीजेपी दिल्ली में भारी बहुमत से जीत रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग डबल इंजन सरकार के लिए वोट करेंगे.

1:37 PM, 3 Feb 2025 (IST)

चुनाव जीतने के लिए भाजपा करेगी दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग: केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के माहौल से साफ है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे बुरी हार की ओर बढ़ रही है. तो जाहिर है भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करेगी. भाजपा के अंदर से खबर आ रही है कि वो दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करने जा रहे हैं. सारे कानून और संविधान को ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी पर उतारा जाएगा. वो अपने गुंडों का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए करेंगे, सब कुछ करेंगे, लेकिन सबसे खतरनाक बात जो सामने आ रही है वो ये है कि वो आपके पास आएंगे, खास तौर पर हमारे गरीब तबके के पास, वो आपको पैसे देंगे. वो कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से हैं और कहेंगे कि आप अपना वोट इस बॉक्स में डाल दें. सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि चुनाव आयोग आपके घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है. इस बहकावे में मत आइए, ये झूठ है, ये धोखा है... अगर वो आपकी उंगली पर काला निशान लगाते हैं, तो बिल्कुल मत लगाइए.

1:03 PM, 3 Feb 2025 (IST)

देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री जो शराब घोटाला मामले में जेल गया: अमित शाह

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में मनीष सिसोदिया और केजरीवाल पर अमित शाह ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना.ये सब तो कुछ उन्होंने (मनीष सिसोदिया) किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं.

12:57 PM, 3 Feb 2025 (IST)

भाजपा सांसद रवि किशन ने बदरपुर में आप पर साधा निशाना

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम यहां नारायण दत्त शर्मा के लिए आए हैं और मैं बदरपुर के लोगों से और खास तौर पर पूर्वांचल के लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा का वोट दें ताकि बदरपुर पीछे न रहे. बदरपुर के लोगों से अपील है कि वे दिल्ली के लोगों को इस नरक से बाहर निकालें जो AAP सरकार ने पैदा किया है.

12:52 PM, 3 Feb 2025 (IST)

करोल बाग में पुष्कर सिंह धामी ने किया रोड-शो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याषी दुष्यन्त कुमार गौतम के पक्ष में रोड-शो किया. उन्होंने कहा कि करोल बाग विधानसभा में दुष्यंत कुमार गौतम के पक्ष में आज पूरा जन सैलाब है. करोल बाग विधानसभा क्षेत्र और पूरी दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत होगी. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और तेज गति से विकास होगा..लोगों ने इस बार दिल्ली में परिवर्तन का मन बना लिया है. अब AAP-दा जा रही है और भाजपा आ रही है.

12:42 PM, 3 Feb 2025 (IST)

प्रवेश वर्मा बोले- तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल देंगे

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि 8 फरवरी के बाद पहली एनडीएमसी परिषद की बैठक में हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखेंगे.

11:54 AM, 3 Feb 2025 (IST)

मुख्य चुनाव आयुक्त पर अरविंद केजरीवाल का हमला जारी

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं. लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं. राजीव कुमार इस महीने रिटायर हो रहे हैं. ऐसा कौन सा पद ऑफर उन्हें किया है, जिसके बदले देश को गिरवी रख रहे हैं. कौन सा पद है कि देश के जनतंत्र को खत्म कर दो. गवर्नर या राष्ट्रपति का पद? जनतंत्र को दांव पर लगाने वाला कोई पद नहीं है. राजीव कुमार अपनी ड्यूटी करें. पद का लालच छोड़ दो. 40-45 साल नौकरी कर ली. कैरियर के अंत में देश को गिरवी मत रखिए. इसके अलावा केजरीवाल ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

10:59 AM, 3 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के लोग रोजगार के लिए तड़प रहे हैं: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल साहब का एक ही खेल था कि लोगों को फ्री में देना..अगर आपका खेल पूरा फ्री का होगा और उसके अलाव कोई काम नहीं करेंगे तो बाकि पार्टियां भी उसे बराबर करेंगी बल्कि उससे बेहतर लाएगी.कांग्रेस ने तो बहुत वादे लेकर आई है. लेकिन दिल्ली के लोग जिस रोजगार के लिए तड़प रहे हैं उसके लिए वो केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं. पीएम मोदी चाहे जो भी कहे कि वे अच्छा काम करेंगे तो दिल्ली के लोगों को बीजेपी की MCD याद आती है कूड़े के ढेर याद आती है, टूटी हुई सड़के याद आती है और जब केजरीवाल कहते है कि वह दिल्ली को पेरिस लंदन बनवाऊंगा तो लोगों को दिल्ली में गड्ढे, यमुना की गंदगी दिखती है. दोनों को जब जमीनी स्तर पर लोग देखते हैं तो जनता निराश हो जाती है और उन्हें तब 10 साल पुरानी कांग्रेस याद आती है.

9:58 AM, 3 Feb 2025 (IST)

भाजपा नेता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

भाजपा नेता संबित पात्रा और बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने जल संकट के बीच बिजवासन विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. संबित पात्रा ने कहा कि कापसहेड़ा गांव में ये जो तारे आपको दिख रही हैं ये बिजली की तारे नहीं हैं बल्कि ये पानी की पाइप है. इसमें पानी जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने अपने मित्रों के यहां पर फार्म हाउस में टैंकर माफिया बैठाया हुआ है. ये माफिया अपने यहां बोरवेल कर जो टैंक बनाए हैं उस भूजल को ये घर-घर में पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसके साथ एक मीटर भी लगा. ये जलबोर्ड का पानी नहीं है ये सब प्राइवेट पानी है.

8:51 AM, 3 Feb 2025 (IST)

आज ये नेता करेंगे रोड व रैली

दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर में रोड शो करेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल छतरपुर में जनसभा और कालकाजी में रोड शो करेंगे. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर में रोड शो करेंगे. वहीं सांसद संजय सिंह रिठाला में रोड शो व बवाना और किराड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

उधर बीजेपी के खेमे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छतरपुर और मोतीनगर में रोड शो करेंगे. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोलबाग, पटेल नगर (एससी) और संगम विहार में और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुल्तानपुर माजरा एवं रिठाला में रोड शो करेंगे. उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदर्श नगर, लक्ष्मी नगर और महरौली में, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बवाना में और उप मुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य तिलक नगर में रोड शो करेंगे. उधर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर त्रिनगर, सांसद मनोज तिवारी वजीरपुर और शालीमार बाग, सांसद रवि किशन बदरपुर, कृष्णानगर और विश्वास नगर के अलावा भाजपा नेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ), किराड़ी में रोड शो करेंगे.

Last Updated : Feb 3, 2025, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.