नई दिल्ली/नोएडाः ट्रैफिक विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवंबर माह में चलाए जा रहे ट्रैफिक पखवाड़े के तहत एक साल में सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वालों की याद में 'वर्ल्ड रिमेंबर डे' मनाया गया. इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक के द्वारा अनेक सामाजिक संगठनों के साथ 2 मिनट का मौन रख कैंडल जलाया गया. डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करके कर सकता है. जरा सी जल्दी उसके जान के लिए घातक साबित हो सकती है, इससे व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है.
दी गई श्रद्धांजलि: इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि हम जनता से अपील करते हैं कि जीवन सभी का महत्वपूर्ण है और किसी को भी अगर किसी हादसे में चोट आती है या कोई उसके साथ हादसा होता है तो उसे तत्काल अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए नजदीक के अस्पताल में तत्काल जरूर पहुंचाएं. आपकी मदद से किसी का जीवन बच सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जानकारी तत्काल ट्रैफिक विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी जरूर दें.
#यातायात_माह_2024
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) November 17, 2024
World Day of Remembrance for Road Traffic Victims 17.11.2024 के अवसर पर @noidatraffic द्वारा जन सामान्य, ट्रैफिक वालंटियर्स/सामाजिक संस्थाओ, के साथ मिलकर DND टॉल पर कमिश्नरेट में सडक दुर्घटनाओ में हुए आकस्मिक निधन पर मृतको को कैंडल जलाकर श्रद्धान्जलि दी गयी pic.twitter.com/Bd17WdY6Gz
'समय नहीं जीवन बचाएं' अभियान: उन्होंने कहा कि ट्रैफिक विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, अभियान का नाम दिया गया है 'समय नहीं जीवन बचाएं'. उन्होंने बताया कि इस वर्ष गौतम बुद्ध नगर जनपद में 1100 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 469 लोगों की जान गई है. अगर ट्रैफिक नियमों का हर कोई पालन करें तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें-