ETV Bharat / bharat

लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन, कई राज्यों के अधिवक्ताओं के शामिल होने का दावा - LAWYERS CONVENTION IN GHAZIABAD

-आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए गाजियाबाद में महासम्मेलन -बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने रखी ये 5 मांगें

लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन
लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 29 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय परिसर में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दो हफ्तों से अधिक गाजियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन जारी है. कचहरी में वकीलों ने काम ठप कर रखा है. 29 अक्टूबर से लगातार वकीलों का प्रदर्शन जारी है. वकीलों ने 11 और 12 नवंबर को सड़क जाम कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था. 16 नवंबर 2024 को बार एसोसिएशन गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महासम्मेलन की आयोजन की घोषणा की थी. बार एसोसिएशन गाजियाबाद की घोषणा पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के अधिवक्ता गाजियाबाद में आयोजित महासम्मेलन में पहुंचे हैं.

आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए महासम्मेलनः गाजियाबाद जिला मुख्यालय के बाहर सर्विस रोड पर वकीलों का महासम्मेलन जारी है. विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मंच पर अपनी बात रख रहे हैं. बार एसोसिएशन गाजियाबाद में आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करने के लिए महासम्मेलन रखा है. महासम्मेलन में अधिवक्ताओं से बातचीत करने के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों की बार एसोसिएशन द्वारा बार एसोसिएशन गाजियाबाद को समर्थन दिया गया है.

लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन (Etv bharat)

विभिन्न राज्यों के वकील आज गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिलः अधिवक्ताओं के महासम्मेलन को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक दिल्ली हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के वकील आज गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं. सभी से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. सुबह 10:30 महासम्मेलन की शुरुआत हुई है जो की शाम करीब 4:00 बजे तक चलेगा. गाजियाबाद में हुई लाठी चार्ज की घटना के विरोध में आज देश भर के अधिवक्ता एकजुट है और मजबूती के साथ अपनी आवाज उठा रहे हैं. महासम्मेलन में जो भी रणनीति तैयार होगी उसी के तहत हम आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे.

हाल ही में बार एसोसिएशन गाजियाबाद आंदोलन को रफ्तार देते हुए 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक 2 घंटे के लिए कचहरी के सामने वाली मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की गई थी. 11 और 12 नवंबर को अधिवक्ताओं ने दो घंटे के लिए हापुर रोड को जाम किया. वकीलों ने सर्विस रोड को भी इस दौरान ब्लॉक कर दिया था. जिससे लोगों को घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था.

बार एसोसिएशन की मांगे

  1. जिला जज गाजियाबाद का ट्रांसफर और निलंबन
  2. दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन
  3. वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस हों
  4. लाठी चार्ज में घायल वकीलों को सहायता राशि दी जाए
  5. दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 29 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय परिसर में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दो हफ्तों से अधिक गाजियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन जारी है. कचहरी में वकीलों ने काम ठप कर रखा है. 29 अक्टूबर से लगातार वकीलों का प्रदर्शन जारी है. वकीलों ने 11 और 12 नवंबर को सड़क जाम कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था. 16 नवंबर 2024 को बार एसोसिएशन गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महासम्मेलन की आयोजन की घोषणा की थी. बार एसोसिएशन गाजियाबाद की घोषणा पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के अधिवक्ता गाजियाबाद में आयोजित महासम्मेलन में पहुंचे हैं.

आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए महासम्मेलनः गाजियाबाद जिला मुख्यालय के बाहर सर्विस रोड पर वकीलों का महासम्मेलन जारी है. विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मंच पर अपनी बात रख रहे हैं. बार एसोसिएशन गाजियाबाद में आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करने के लिए महासम्मेलन रखा है. महासम्मेलन में अधिवक्ताओं से बातचीत करने के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों की बार एसोसिएशन द्वारा बार एसोसिएशन गाजियाबाद को समर्थन दिया गया है.

लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन (Etv bharat)

विभिन्न राज्यों के वकील आज गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिलः अधिवक्ताओं के महासम्मेलन को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक दिल्ली हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के वकील आज गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं. सभी से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. सुबह 10:30 महासम्मेलन की शुरुआत हुई है जो की शाम करीब 4:00 बजे तक चलेगा. गाजियाबाद में हुई लाठी चार्ज की घटना के विरोध में आज देश भर के अधिवक्ता एकजुट है और मजबूती के साथ अपनी आवाज उठा रहे हैं. महासम्मेलन में जो भी रणनीति तैयार होगी उसी के तहत हम आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे.

हाल ही में बार एसोसिएशन गाजियाबाद आंदोलन को रफ्तार देते हुए 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक 2 घंटे के लिए कचहरी के सामने वाली मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की गई थी. 11 और 12 नवंबर को अधिवक्ताओं ने दो घंटे के लिए हापुर रोड को जाम किया. वकीलों ने सर्विस रोड को भी इस दौरान ब्लॉक कर दिया था. जिससे लोगों को घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था.

बार एसोसिएशन की मांगे

  1. जिला जज गाजियाबाद का ट्रांसफर और निलंबन
  2. दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन
  3. वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस हों
  4. लाठी चार्ज में घायल वकीलों को सहायता राशि दी जाए
  5. दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 16, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.