नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 457 के स्तर पर पहुंच गया. इसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार सुबह 8 बजे से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण-4 को लागू करने का निर्णय लिया है. यह इस सीजन में पहली बार हुआ है कि एक्यूआई ‘गंभीर प्लस’ स्तर तक गिरा है.
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. बुधवार को इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. रविवार शाम 7 बजे तक दिल्ली के सभी निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया. बवाना (490), अशोक विहार (487) और वजीरपुर (483) सबसे प्रदूषित स्थानों में शामिल रहे.
सीएम आतिशी ने X पर लिखा, ग्रैप-4 लागू होने के साथ, कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.
ये प्रतिबंध किए गए लागू-
- ट्रकों की एंट्री पर रोक: केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. अन्य सभी ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध: दिल्ली के बाहर पंजीकृत डीजल (बीएस-IV या उससे नीचे) वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों को, जो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं कर रहे, दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
- मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों पर रोक: बीएस-4 या उससे नीचे के डीजल वाहनों का संचालन दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
- निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध: राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर और ओवरब्रिज जैसे सभी निर्माण कार्यों को भी स्थगित कर दिया गया है.
- स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं: शुक्रवार को ग्रैप 3 के लागू होने के बाद ही प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे. अब चौथे चरण के तहत इन प्रतिबंधों को और सख्ती से लागू किया जाएगा.
- लोगों से अपील: दिल्लीवासियों से यह अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और गैर-आवश्यक गतिविधियों को सीमित करें. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. इसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें- प्रतिबंध के बावजूद बीएस-4 की डीजल बसें दिल्ली भेज रहीं भाजपा की सरकारें: गोपाल राय
यह भी पढ़ें- दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी