अबूजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, नाइजीरिया अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. दोनों देशों में लोकतंत्र, विविधता और जनसांख्यिकी की ऊर्जा में समानताएं हैं. उन्होंने कहा, नाइजीरिया में हिंदी भाषा लोकप्रिय हो रही है. नाइजीरिया में युवा खासकर कानो राज्य में हिंदी सीख रहे हैं.
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा, "आप लोग भारत की प्रगति से खुश होते हैं और आपकी प्रगति से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाता है और मेरा तो 56 इंच हो जाता है. आप लोगों का यह स्नेह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है. आपके साथ समय बिताने का यह पल हमेशा याद रहेगा. प्रधानमंत्री के तौर पर यह मेरी नाइजीरिया की पहली यात्रा है, लेकिन मैं अकेला नहीं आया हूं, मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की महक लेकर आया हूं और करोड़ों भारतीयों की ओर से आप सभी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं लेकर आया हूं."
गुलामी के उस दौर में भारत और नाइजीरिया के लोगों ने आजादी के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी और जब भारत आजाद हुआ तो उसने नाइजीरिया के आजादी के आंदोलन को भी प्रेरित किया।
— BJP (@BJP4India) November 17, 2024
आज भारत और नाइजीरिया संघर्ष के दिनों के साथी की तरह एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।
- पीएम श्री @narendramodi
पूरा… pic.twitter.com/RQm2FHlIR4
मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू और नाइजीरिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं - जिस तरह का स्वागत मुझे मिला है वह अविश्वसनीय है. राष्ट्रपति टीनूबू ने मुझे आज नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया, यह मोदी का नहीं बल्कि भारत के करोड़ों नागरिकों का सम्मान है."
उन्होंने कहा कि नाइजीरिया में कई भारतीय हैं जिन्होंने यहां अपना व्यवसाय खड़ा किया है और नाइजीरिया के विकास में योगदान दे रहे हैं.
#WATCH | Addressing the Indian diaspora in Nigeria's Abuja, PM Modi says, " india's defence export has increased almost 30 times. today, we export defence equipment to more than 100 countries of the world... india has made this resolve that soon, we will let indians into the space… pic.twitter.com/1vuEUDYnGK
— ANI (@ANI) November 17, 2024
भारत-नाइजीरिया साथी की तरह एक साथ आगे बढ़ रहे...
पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के उस दौर में भारत और नाइजीरिया के लोगों ने आजादी के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी और जब भारत आजाद हुआ तो उसने नाइजीरिया के आजादी के आंदोलन को भी प्रेरित किया. आज भारत और नाइजीरिया संघर्ष के दिनों के साथी की तरह एक साथ आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर को पार करने में 60 साल लग गए. पिछले एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात लगभग 30 गुना बढ़ गया है. आज भारत दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करता है. हमने यह संकल्प लिया है कि जल्द ही हम अपने गगनयान मिशन के जरिये भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजेंगे. भारत का खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनने जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी, तो हमने अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया और भारत इसमें सफल रहा. मुझे खुशी है कि जी-20 के हर सदस्य देश ने भारत के इस कदम का समर्थन किया. जी-20 का अतिथि सदस्य होने के नाते नाइजीरिया उस ऐतिहासिक पल का गवाह बना.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से सम्मानित, अवार्ड पाने वाले दूसरे विदेशी