कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा (वीडियो- ईटीवी भारत) श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में बुधवार रात्रि एक तेज रफ्तार डंपर अचानक घसिया महादेव मंदिर के समीप पलट गया. जिसके कारण सड़क पर खड़े पांच दोपहिया वाहन ट्रक के नीचे आकर चकनाचूर हो गए.
एनएच पर कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा (Photo- ETV Bharat) कोलतार के ड्रम ले जा रहा डंपर पलटा: डंपर ऋषिकेश से कोलतार के ड्रम लेकर कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा था. डंपर में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण इसमें आग लगने की भी घटना घटित हो सकती है.
डंपर के नीचे 5 दोपहिया वाहन दबे (Photo- ETV Bharat) सड़क पर फैला ज्वलनशील पदार्थ:श्रीनगर फायर स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि डंपर के पलटने से पूरी सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ फैल गया है. साथ में ट्रक के नीचे बाइक भी दबी हुई हैं. बाइकों में भी पेट्रोल है. उन्होंने बताया कि कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जब तक वहां से सारा ज्वलनशील पदार्थ हटाया नहीं जाता, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद रहेगी.
चालक को आ गई थी नींद की झपकी (Photo- ETV Bharat) डंपर चालक हिरासत में लिया गया:श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि वाहन चालक को नींद का झोंका आ गया था. इस कारण वो डंपर पर से नियंत्रण खो बैठा और डंपर पलट गया. वो तो गनीमत रही कि डंपर खाई में नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ में सड़क पर फैले सभी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ हटाये जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:चारधाम से लौट रहे तेलंगाना के तीर्थयात्रियों की बस ब्रेक फेल होने के बाद पलटी, 6 श्रद्धालु घायल, बड़ा हादसा टला