रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में चीनी मांझे से एक बच्चा और एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया गया है कि बच्चे का हाथ एक कटी पतंग की डोर पकड़ते समय कट गया. उधर दूसरी घटना एक बुजुर्ग के साथ घट गई. दरअसल बुजुर्ग सड़क पर पड़े चीनी मांझे में बुरी तरह उलझ गये और उनके पांव पर गहरा घाव हो गया. दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में कराया गया है.
रुड़की में चीनी मांझे का कहर: बताते चलें कि चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी हरिद्वार निवासी एक बाइक सवार चीनी मांझे की चपेट में आ गया था और उसकी गर्दन कटने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से चीनी मांझे को लेकर लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. हालांकि बावजूद इसके चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर बंदिश नहीं लग पा रही है. वहीं शहर से लेकर देहात क्षेत्रों की दुकानों पर चीनी मांझे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इसी के चलते लोग लगातार चीनी मांझे की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं.
चीनी मांझे से लड़का और बुजुर्ग घायल: ऐसे ही दो मामले रुड़की में भी सामने आये हैं. यहां पर बीते मंगलवार के दिन रामनगर कॉलोनी निवासी एक लड़का (12 वर्षीय) मनन तनेजा चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया. बताया गया है कि घटना उस समय हुई जब एक पतंग कटकर जा रही थी, मनन ने पतंग को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान चीनी मांझे से उसके हाथ की दो उंगलियों में गहरा कट लग गया. उसके हाथ से खून बहने लगा. इसके बाद उसके परिजन मनन को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां ले गए.
उधर दूसरी घटना भी रामनगर कॉलोनी में ही हुई है. बताया गया है कि रामनगर गली नंबर 6 निवासी इंद्र कुमार जब सुबह के समय किसी काम के लिए क्षेत्र में ही पैदल जा रहे थे, तो रास्ते में पड़ा चीनी मांझा उनके एक पांव में उलझ गया. उन्होंने जब पांव से मांझे को खींचकर हटाने का प्रयास किया तो पांव में गहरा कट लग गया. इससे उनके पांव में ब्लीडिंग होने लगी. जिसके बाद उन्हें भी तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस चीनी मांझे के खिलाफ चला रही अभियान: सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि-
'चीनी मांझे की बिक्री को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी दुकानदार के पास चीनी मांझा रखा हुआ या चीनी मांझा बेचता हुआ दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'
-नरेंद्र पंत, सीओ, रुड़की-
ये भी पढ़ें: