ट्रेन के पहियों के बीच फंसे बच्चे को देख सभी हुए हैरान. लखनऊ: जाको राखे साइयां मार सके न कोय. यह पंक्तियां हरदोई रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ होती दिखीं. रविवार को आरपीएफ ने मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठे एक 5 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते-खेलते लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के पहियों के बीच पहुंच गया था. इस बीच मालगाड़ी चल दी और बच्चा ट्रेन से नहीं उतर सका.
चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद मालगाड़ी 100 किलोमीटर आगे तक निकल गई. हरदोई में आरपीएफ के जवानों ने पहियों के बीच लेटे बच्चे को देखा फिर बच्चे को ट्रेन से बाहर निकाला. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पहियों के बीच सो गया था बच्चा
बताते हैं कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर बच्चा ट्रेन के पहियों के बीच जाकर लेट गया. इसके बाद मालगाड़ी चल दी और बच्चा सोता रह गया. जब ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली तो वह जागा, लेकिन गति तेज होने के चलते पहियों के बीच ही खुद को फंसाए रखा. नीचे उतरने की कोशिश नहीं की. करीब 102 किलोमीटर आगे ट्रेन हरदोई पहुंच गई. यहां ट्रेन को रोककर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बच्चे को सकुशल उतारा.
पिता के साथ स्टेशन पर ही भीख मांगता है
बताया जा रहा है कि बच्चे को मां छोड़कर चली गई है. वह पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है. वहीं, इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी को चेकिंग के दौरान मालगाड़ी के पहियों के बीच फंसा हुआ यह बच्चा दिखा था. इसकी सूचना हरदोई रेलवे सुरक्षा बल को दी गई. आरपीएफ के जवानों ने सकुशल मालगाड़ी के डिब्बे के बीच से बच्चे को निकालकर रेस्क्यू किया.
बाल कल्याण समिति को सौंपा गया बच्चा
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि एक मालगाड़ी चारबाग में खड़ी थी. इस बीच पांच साल का एक बच्चा वहां खेलते-खेलते पहुंच गया और ट्रेन चल पड़ी. हरदोई में आरपीएफ कर्मियों ने जब बच्चे को ट्रेन के नीचे से बाहर निकला तो वह काफी डरा हुआ था. हालांकि कुछ समय बाद उसने पूरी बात बताई, जिसके बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. साथ ही बच्चे के पिता से भी संपर्क किया गया है. वहीं, इस तरह की घटना दोबारा न हो, निर्देशित के साथ जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जान बची तो लाखों पाए! चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, RPF जवान ने खींचकर बचाया; VIDEO
ये भी पढ़ें: आज से लखनऊ आरपीएफ एकेडमी में होगा अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन, 16 तक चलेगा कार्यक्रम