ETV Bharat / state

कुशीनगर में डिलीवरी एजेंट ने रची थी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने बरामद किया सामान - KUSHINAGAR ROBBERY CASE

कुशीनगर में डिलीवरी एजेंट ने मंगलवार को पांच लाख की लूट की दी थी सूचना.

पुलिस ने बरामद किया सामान
पुलिस ने बरामद किया सामान (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 9:08 PM IST

कुशीनगर : जिले के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास बीती मंगलवार को दिन दहाड़े बाइक सवार से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के मैनेजर के पैसे मांगने पर डिलीवरी एजेंट ने लूट की झूठी कहानी रची थी. पुलिस ने युवक के घर से लैपटाॅप और पर्स बरामद किया है.

एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लालाधर छपरा गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह (27) ने आर्थिक तंगी से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी. उन्होंने बताया कि कृष्ण मुरारी के पास एक प्राइवेट कंपनी की फ्रेंचाइजी है. जिसके पैसे उससे खर्च हो चुके थे और मैनेजर ने जब डिमांड शुरू की तो उससे बचने के लिए मंगलवार की तड़के सुबह लूट की झूठी सूचना दे दी. जिसको लेकर दिनभर पुलिस परेशान रही. पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई करते हुए संचालक को निजी मुचलके पर छोड़ दिया है.


एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार सुबह लूट की घटना की जानकारी होने पर तत्काल टीमों का गठन कर खुलासा के लिए लगा दिया गया. इस मामले की वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. उसके बयान में लगातार विरोधाभास होने तथा पुलिस जांच में लूट की पूरी घटना फर्जी निकली है. कंपनी का लैपटाॅप व पर्स उसके घर से बरामद हुआ है. वह आर्थिक तंगी के कारण परेशान है.

यह था मामला : यूपी के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार को दिन दहाड़े बाइक सवार से लूट की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. डिलीवरी एजेंट ने बताया था कि कार सवार बदमाशों ने मार-पीटकर की और हाथ पैर बांध झाड़ियों में फेंक दिया था. इसके बाद बदमाश फरार हो गये थे. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी. इस लूट के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई थीं. डिलीवरी एजेंट मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से लैपटॉप और कलेक्शन के पौने पांच लाख रुपये कैश लेकर ऑफिस जा रहा था.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में डिलीवरी कंपनी के एजेंट से 5 लाख की लूट, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार - KUSHINAGAR ROBBERY RS 5 LAKH

कुशीनगर : जिले के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास बीती मंगलवार को दिन दहाड़े बाइक सवार से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के मैनेजर के पैसे मांगने पर डिलीवरी एजेंट ने लूट की झूठी कहानी रची थी. पुलिस ने युवक के घर से लैपटाॅप और पर्स बरामद किया है.

एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लालाधर छपरा गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह (27) ने आर्थिक तंगी से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी. उन्होंने बताया कि कृष्ण मुरारी के पास एक प्राइवेट कंपनी की फ्रेंचाइजी है. जिसके पैसे उससे खर्च हो चुके थे और मैनेजर ने जब डिमांड शुरू की तो उससे बचने के लिए मंगलवार की तड़के सुबह लूट की झूठी सूचना दे दी. जिसको लेकर दिनभर पुलिस परेशान रही. पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई करते हुए संचालक को निजी मुचलके पर छोड़ दिया है.


एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार सुबह लूट की घटना की जानकारी होने पर तत्काल टीमों का गठन कर खुलासा के लिए लगा दिया गया. इस मामले की वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. उसके बयान में लगातार विरोधाभास होने तथा पुलिस जांच में लूट की पूरी घटना फर्जी निकली है. कंपनी का लैपटाॅप व पर्स उसके घर से बरामद हुआ है. वह आर्थिक तंगी के कारण परेशान है.

यह था मामला : यूपी के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार को दिन दहाड़े बाइक सवार से लूट की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. डिलीवरी एजेंट ने बताया था कि कार सवार बदमाशों ने मार-पीटकर की और हाथ पैर बांध झाड़ियों में फेंक दिया था. इसके बाद बदमाश फरार हो गये थे. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी. इस लूट के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई थीं. डिलीवरी एजेंट मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से लैपटॉप और कलेक्शन के पौने पांच लाख रुपये कैश लेकर ऑफिस जा रहा था.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में डिलीवरी कंपनी के एजेंट से 5 लाख की लूट, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार - KUSHINAGAR ROBBERY RS 5 LAKH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.