दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मामूली कहासुनी के बाद 12 साल के नाबालिग ने की थी छात्र की हत्या, स्कूल के बाहर दोनों में हुआ था झगड़ा - जग प्रवेश अस्पताल

Student Murder In Delhi: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुरी इलाके में शुक्रवार को 14 साल के छात्र की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि छात्र की हत्या स्कूल के ही 12 साल के एक छात्र ने की है. दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 2:48 PM IST

12 साल के नाबालिग ने की थी छात्र की हत्या

नई दिल्ली:उत्तर- पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके में शुक्रवार को 14 साल के एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी 12 साल के लड़के ने स्कूल के बाहर 14 साल के छात्र की हत्या कर दी. मृतक छात्र की नाक से खून बह रहा था. शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल से 14 साल के बच्चे को मृत हालत में लाए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पूछताछ की गई तो पता चला कि छात्र को लहूलुहानहालत में ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली से लाया गया था. जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पूछताछ में पता चला कि दोपहर तकरीबन 2:15 बजे छात्र लहू-लुहान हालत में ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में पड़ा मिला था. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.

डीसीपी ने बताया कि, मृतक बच्चा ब्रह्मपुरी के गली नंबर 2 का रहने वाला था और इलाके के ही एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले गए जिसके आधार पर आरोपी छात्र की पहचान हो गई और उसे पकड़ लिया गया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी छात्र की उम्र 12 साल है. वह और मृतक छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे.

पूछताछ में पता चला कि स्कूल में मृतक और आरोपी छात्र के बीच मामूली बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के दौरान ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी छात्र ने 14 साल के छात्र पर ब्लेड से हमला कर दिया. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. खून ज्यादा निकल जाने की वजह से छात्र की मौत हो गई. डीसीपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 26, 2024, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details