नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट की घोषणाओं का विशेष रूप से प्रचार किया. प्रधानमंत्री ने जनसभा के दौरान अपने पूरे भाषण में लगभग 15 मिनट तक बजट की घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. इतना ही नहीं मोदी ने भाषण में पांच बार से ज्यादा 12 लाख रूपये तक की आमदनी को टैक्स से फ्री करने की भी चर्चा की. इसके साथ ही खुद को प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल का सांसद बताते हुए पूर्वांचल के लोगों के लिए बजट में बिहार में मखाना बोर्ड और अन्य कई घोषणाओं की भी दुहाई दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा; ''मैं पूर्वांचल से सांसद बन कर आया हूं. पूर्वांचल के लोगों ने मुझे सांसद बनाया है. पूर्वांचल के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है.'' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा सरकार कहते हुए दिल्ली के पैसे को लूटने वाला बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली के खजाने को लूटा है उनको वह वापस करना होगा.
'हम देख रहे हैं कि वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं'. 'आप-दा' के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग 'आप-दा' से नाराज हैं, वे (लोग) इस पार्टी से नफरत करते हैं.'- पीएम मोदी
अब दिल्ली में भी बदलेगा मौसम: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है अब की बार बीजेपी सरकार. यहां की आपदा पार्टी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार में डुबा दिया है. एक बार भाजपा को सेवा का मौका दें. मैं वायदा करता हूं आपको हर समस्या का समाधान करने के लिए खप जाऊंगा. आपदा के लीडर उसे छोड़कर जा रहे हैं यह जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता आपदा से कितना नाराज है कितनी नफरत करती है.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | At Delhi's RK Puram public meeting, PM Modi says, " people of purvanchal work in delhi - contribute to delhi's development but when covid comes - 'aap-da' force them to leave delhi by spreading misinformation and threatening them... i have… pic.twitter.com/LV9MqGaPrb
— ANI (@ANI) February 2, 2025
दिल्ली के लोगों के गुस्से से घबरा गई है आपदा पार्टी: मोदी
दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणा कर रही है. यह बात अलग है दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है. 10 साल से यह आपदा वाले बार-बार उन झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं. अब यह झूठ नहीं सहेंगे. एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मोदी जो भी कहता है वह करके दिखाता है. मैंने मजबूत भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी दी थी- गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति. कल जो बजट आया है वह मोदी की ऐसी ही गारंटीयों को पूरा करने की गारंटी है. आप जानते हैं 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर से पांचवें नंबर तक पहुंच चुकी है. अर्थव्यवस्था का कद बड़ा हो रहा है. नागरिकों की कमाई भी बढ़ रही है. पहले की स्थिति होती तो देश की यह बढ़ती हुई कमाई घोटाले में चली जाती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती. आपके खून पसीने की कमाई कुछ लोगों ने हड़प कर ली होती.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | At Delhi's RK Puram public meeting, PM Modi says, " with the arrival of basant panchami - the weather starts to change. in delhi, on february 5, 'vikas ka naya basant aane wala hai' - this time bjp govt is going to form in delhi..." pic.twitter.com/iBMVvvomZz
— ANI (@ANI) February 2, 2025
"पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं. दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं लेकिन जब कोविड आता है 'आप-दा' गलत सूचना फैलाकर और उन्हें धमकाकर उन्हें दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं. मैंने कल से देखा है, 'आप-दा' के नेता बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से दुखी हैं. उन्हें नकारात्मक राजनीति करने दें. भाजपा पूर्वांचल के लोगों की मदद करती रहेगी."- पीएम मोदी
12 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो- मोदी
भाजपा सरकार आज देश का पैसा रोड, रेल, एयरपोर्ट, पानी, बिजली, इंटरनेट, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बड़े कारखाने बनाने में खर्च कर रही है. इस नए बजट के लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग भी सस्ती हो जाएगी. भारत के इतिहास में यह बजट सबसे फ्रेंडली बजट है. पहले बजट आना है यह सुनकर के मध्यम वर्ग की नींद उड़ जाती थी और बजट आने के बाद साल भर लोग सो भी नहीं पाते थे. इस बजट के आने के बाद भारत का मध्यम वर्ग खुशी और उमंग से भर गया है. हमारी सरकार ने 12 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया है. इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपए बचेंगे. इसलिए तो मैंने कल कहा था. यह बजट मिडिल क्लास की जेब भरने वाला बजट है. दिल्ली के मिडिल क्लास परिवारों की जेब में भी इस साल हजारों करोड़ रूपये बचेंगे.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | At Delhi's RK Puram public meeting, PM Modi says, " 'hum dekh rahe hain ki voting se pehale hi, jhaadu ke tinke bikhar rahe hain' (the straws of the broom are scattering')... leaders of 'aap-da' are leaving it, they know that people are angry… pic.twitter.com/k6sHpAWAjd
— ANI (@ANI) February 2, 2025
आठवें वेतन आयोग की घोषणा- पीएम मोदी
हमारी सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा की है. आपकी सैलरी पेंशन सब बढ़ने वाला है. भारत में करोड़ों की संख्या में सीनियर सिटीजन हैं, दिल्ली में जो बुजुर्ग हैं उनको भी कल के बजट से बड़ा फायदा होने वाला है. हमारे जो रिटायर सरकारी कर्मचारी हैं उनका भी टैक्स कम होगा और उनकी पेंशन भी बढ़ जाएगी. इसी तरह दिल्ली में जो भाजपा की सरकार बनेगी वह सीनियर सिटीजन के लिए वरदान साबित होने वाली है. बजट में मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर टूरिज्म सेक्टर तक नौकरी देने वाले हर सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा की गई है. बजट में 12 लाख तक की आए पर टैक्स से छूट मिलने का सबसे बड़ा फायदा युवाओं को ही होगा, जिनकी पहली नौकरी है, जिनकी दूसरी नौकरी है, वह अपना पैसा सेव कर सकते हैं.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | At Delhi's RK Puram public meeting, PM Modi says, " rk puram is the best example of 'ek bharat, shreshtha bharat'. people from different states of the country live here together and many of them are in govt services and providing strength to… pic.twitter.com/F8SHnk2ECQ
— ANI (@ANI) February 2, 2025
कॉमनवेल्थ घोटाले की याद दिलाकर कांग्रेस पर साधा निशाना:
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में हमारी सरकार ने शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया है. सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब खोलने की घोषणा की है. अब गरीब परिवारों के बच्चे भी स्कूल में नई तकनीकी सीख सकेंगे. दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते. यहां खेलों के नाम पर किस तरह से आपदा और कांग्रेस दोनों ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. कॉमनवेल्थ घोटाले के घाव इतने गहरे हैं कि कांग्रेस उनसे कभी मुक्त नहीं हो सकती. आपदा पार्टी ने भी दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर भी जो खेल किया है वह दिल्ली देश की जनता और नौजवान भली भांति जानता है. जिन लोगों को कोई नहीं पूछता है मोदी उनको पूजता है. मैंने गरीब को भी विकसित भारत का अंग बनाने के लिए कई प्रावधान किए हैं. 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खाते में दिल्ली की बहनों के खाते में ढाई हजार रुपए पहुंचाना चालू हो जाएगा. पिछले 10 सालों से आपदा ने दिल्ली को बर्बाद कर रखा है. अब समय आ गया है दिल्ली से आपदा हटाने का. 5 फरवरी को कमल का बटन दबाए और भाजपा को जिताएं.
ये भी पढ़ें: