पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के साथ निकली कलश यात्रा, छोलिया नृत्य रही आकर्षण का केंद्र - उत्तराखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
चंपावत के ढकना-बढौला में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य समापन हो गया है. महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कुमांऊ के वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊं की थाप और मस्कबीन की धुन पर कलश यात्रा निकाली. महोत्सव में छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रही.