हरिद्वार में बारिश और आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें हुईं जलमग्न
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली. राजधानी देहरादून और हरिद्वार में झमाझम बारिश हुई. हरिद्वार में अचानक आई तेज आंधी और बारिश से शहर और आसपास के क्षेत्र में दर्जनों पेड़ उखड़ गए. वहीं, निचले इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. हरिद्वार की सड़कें जलमग्न होने से यहां जाम की स्थिति बन गई. जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. हालांकि, बारिश के बाद पारा गिरने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.