देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए पिछले लंबे समय से CRP (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) और BRP (ब्लाॅक रिसोर्स पर्सन) की भर्ती करने की बात कही जा रही है, लेकिन लंबा वक्त बीतने के बाद भी इस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में अब शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही जल्द से जल्द इस भर्ती को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के तहत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) के 285 पद और संकुल रिसोर्स पर्सन (CRP) के 670 खाली पदों पर कर्मचारियों की तैनाती करने का विचार कर रहा है. हालांकि काफी लंबा वक्त जीतने के बाद भी इस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है. ऐसे में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 955 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं.
प्रयाग पोर्टल पर उत्तराखंड के हजारों छात्र-छात्राओं ने बीआरपी और सीआरपी के लिए अपना पंजीकरण कराया है. हालांकि पोर्टल पर व्यावहारिक दिक्कतें आने के चलते इस पर आगे काम नहीं बढ़ सका है. इसी को देखते हुए पोर्टल की विसंगतियां दूर होते ही एक महीने के भीतर खाली पदों के सापेक्ष चयनित आउटसोर्स एजेंसी के जरिए युवाओं को मेरिट के आधार पर तैनाती देने के निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बीआरपी और सीआरपी की नियुक्ति से स्कूलों में अनुश्रवण कार्यों में तेजी आएगी. साथ ही बीआरपी और सीआरपी की जिम्मेदारी से सैकड़ों शिक्षकों को भी मुक्ति मिलेगी और इससे शैक्षणिक कार्य बेहतर हो सकेगा.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में करीब 2500 चतुर्थ श्रेणी के पद खाली हैं. जिसको प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भरे जाने की अनुमति कैबिनेट द्वारा दी गई है, लेकिन व्यावहारिक दिक्कतों के कारण भर्ती नहीं हो पा रही है. इसके लिए जल्द ही पोर्टल की कमियों को दूर कर भर्ती को शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-