चंपावत: टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का 8 फरवरी से आयोजन होना है. इस आयोजन से पहले राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार और जागरूकता को लेकर चंपावत पुलिस ने टनकपुर स्टेडियम से लेकर बूम घाट तक लगभग सात किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस आयोजन में लगभग 250 से 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. वहीं, एसपी चंपावत अजय गणपति ने अपने संबोधन में खेलों को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया है. साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों को अपनाने की अपील की है.
पुलिस कप्तान अजय गणपति ने प्रतिभागियों को दिखाई हरी झंडी: टनकपुर में शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार और नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से बूम मंदिर तक अंडर 14 बालक-बालिका और ओपन बालक-बालिका की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. पुलिस कप्तान अजय गणपति सहित अन्य अधिकारियों नें हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया.
टनकपुर में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 चल रहे हैं. जिसके तहत चंपावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता होने जा रही है. जिसका आगाज 8 फरवरी को होगा. टनकपुर के पूर्णागिरी मंदिर के नीचे चरण मंदिर इलाके से काली नदी पर 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें देशभर की 8 राफ्टिंग टीमें प्रतिभाग करेंगी. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता को लेकर खेल विभाग के तत्वाधान में इवेंट कंपनियां युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-