घर में बसाई पुरानी टिहरी, विस्थापन के जख्म पर लगाया मरहम - विस्थापन के जख्म पर लगाया मरहम
🎬 Watch Now: Feature Video
पुरानी टिहरी...एक ऐसा शहर जो अब केवल लोगों की यादों में है. पुरानी टिहरी खुद में सदियों का इतिहास समेटे हुए है. टिहरी झील का निर्माण हुआ तो पुरानी टिहरी इसमें गुम हो गई. विकास की भेंट चढ़े पुरानी टिहरी शहर को हर कोई केवल टिहरी बांध के लिए ही याद करता है. शायद ही किसी को याद होगा कि 28 दिसंबर को पुरानी टिहरी इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई थी. इस दिन महाराजा सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी के रूप में पुरानी टिहरी की नींव रखी थी. तब से पुराने और टिहरी को जानने वाले लोग इस दिन को पुरानी टिहरी के जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं.