पौड़ी: उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 को लेकर वोटिंग जारी है. ऐसे में शहर की सरकार बनाने के लिए लोग वोट डाल रहे हैं, लेकिन वोटिंग को लेकर कई जगहों पर विवाद भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 5 से सामने आया है. जहां नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. जिसका खुलासा वोटिंग के दौरान हुआ, जब नाबालिग वोट डालने पहुंच गए. जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.
मतदाता सूची में दर्ज बच्चों के नाम: दरअसल, पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड 5 में नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा मतदान के दिन हुआ. जब 9 और 10 साल के बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज मिले. जिसके तहत 10 साल की उम्र के कादिर को 29 साल का दिखाया गया है. जबकि, 9 साल की आफिया को बालिग दर्शाया गया है. जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई.
मामला सामने आने के बाद चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब होने से भी असंतोष और नाराजगी देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बार मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. यह मामला प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है.
डीएम आशीष चौहान ने दिए जांच के आदेश: वहीं, पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नाबालिग बच्चों के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के मामले का तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के खिलाफ जांच के आदेश दिए.
जिलाधिकारी आशीष चौहान ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उनका यह कदम प्रशासन की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
- बीजेपी का आरोप, चुनाव में डाले जा रहे फर्जी वोट, कइयों का वोटर लिस्ट से नाम गायब
- गुस्से में लोग! निकाय चुनाव का किया बहिष्कार, 400 में से मात्र पड़ा एक वोट
- हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा
- हरीश रावत वोटर लिस्ट से गायब, बीजेपी ने कसा तंज, महेंद्र भट्ट ने छोड़े बयानों के बाण