रावलपिंडी: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 7वें मैच में आज सोमवार, 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रोमांचक तरीके से इंग्लैंड पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया.
दोनों टीमों की नजरें आज के मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाने पर होंगी. दोनों टीमें अभी ग्रुप बी की अंक तालिका में अभी टॉप-2 पर बनी हुई हैं. दोनों टीमों अभी तक टूर्नामेंट में अजेय हैं ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेंगी. दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. बता दें कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
#SteveSmith’s class vs #AidenMarkram’s resilience! 🏏 #GlennMaxwell’s explosive start vs #KagisoRabada’s deadly yorkers! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 25, 2025
Two giants clash today, for the first time ever in the #ChampionsTrophy! Who will win this do-or-die match? ✍️👇#ChampionsTrophyOnJioStar #AUSvSA 👉 TUE… pic.twitter.com/zL6UcJ36Im
AUS vs SA हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में कांटे की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है. दोनों के बीच अभी तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 110 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 55 बार दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 51 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 3 मैच टाई रहे हैं वहीं 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं जिसमें से 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच टाई रहा है.
IT'S. ABOUT. TIME. 🏏💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 25, 2025
A resurgent 🇿🇦 team take on a dominant 🇦🇺 side, in their first ever Champions Trophy clash against one another!
Who will reign supreme? 💛💚#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇦🇺 🆚 🇿🇦 | TODAY, 1:30 PM on Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱Start Watching FREE… pic.twitter.com/wuOtIMhsEZ
रावलपिंडी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी को आम तौर पर बल्लेबाजों की मदद करने वाला माना जाता है और इस बार हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. जब तक गेंद नई और चमकदार होगी, तब तक तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है. इस मैदान पर 6 में से 3 वनडे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है. हालांकि, न्यूजीलैंड ने सोमवार को इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश पर 5 विकेट से जीत दर्ज की.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच कब है ?
AUS vs SA ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच आज मंगलवार, 25 फरवरी को खेला जाएगा. - आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेला जाएगा. - आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा. - आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
AUS vs SA चैंपियंस ट्रॉफी मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण Star Sports नेटवर्क और Sports18 चैनलों पर किया जाएगा. - आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
AUS vs SA चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.