ये टेक्सटाइल फर्म बना रहा ऑर्गेनिक धागे और कपड़े, पदार्थ सीधे होते हैं जापान एक्सपोर्ट - देहरादून में उद्योग
🎬 Watch Now: Feature Video
जापान निवासी एक टेक्सटाइल डिजाइनर ने देहरादून से करीब 20 किलोमीटर दूर भोगपुर में एक खास तरह का टेक्सटाइल फर्म शुरू किया है. यहां कपड़ा बनाने के लिए तरह-तरह के रंगबिरंगे धागों को प्राकृतिक तरिके से तैयार किए जाते हैं.