हल्द्वानी: 23 जनवरी को नगर निकाय के लिए उत्तराखंड 100 नगर निकायों में मतदान होने हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं को मोबाइल के अलावा अन्य तरह की सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
निकाय चुनाव की जिले की पर्यवेक्षक दीप्ति सिंह की निगरानी में मतदान और मतगणना की अंतिम तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर निगम सभागार में मेयर और सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता बनने समेत पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में आदर्श आचार संहिता के पालन किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा का आखिरी परीक्षण भी कराया गया निर्वाचन अधिकारी एपी वाजपेयी ने बताया कि मतगणना और मतदान संबंधित सभी जानकारी को प्रत्याशियों के समक्ष साझा किया गया है.
साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं को मोबाइल के अलावा अन्य तरह की सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मतगणना के दिन प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर रोक लगाई गई है.
पढ़ें-थमा चुनावी प्रचार का शोर, आखिरी दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर, जनता के सामने रखा विकास का रोडमैप