ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान मामला, शुरू हुई मैदान-पहाड़ की चर्चा, महेंद्र भट्ट ने की ये अपील - PREMCHAND AGARWAL STATEMENT

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर घमासान, बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने विधायकों और कांग्रेसी नेताओं से की खास अपील

BJP State President Mahendra Bhatt
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 7:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर अभी भी मामला गरमाया हुआ है. उनके बयान को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मामला लगातार तूल पकड़ता देख अब बीजेपी ने प्रेमचंद अग्रवाल को तलब कर न केवल उनका पक्ष जाना. बल्कि, प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देकर माफी मांगने की बात कही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने तमाम विधायकों और कांग्रेसी नेताओं से अपील किया है कि वो किसी भी सूरत में इस मुद्दे पर बातचीत ना करें.

कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने विधायकों से करें ये अपील: दरअसल, आज देहरादून में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से अपने विधायकों को मैदान-पहाड़ को बांटने वाली चर्चा से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस विभाजनकारी राजनीति का बड़ा खामियाजा कांग्रेस को जल्द उठाना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से भी इस पूरे मुद्दे पर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देवभूमि के अंदर सभी लोगों को उत्तराखंड के हित की बात करनी चाहिए.

हम सभी यहां के नागरिक हैं, लेकिन इस प्रकार पहाड़-मैदान में बांटने का जो द्वंद खड़ा किया जा रहा है, उसके पीछे कोई न कोई कुचक्र अवश्य है, जिसका पर्दाफाश मिलकर करने की जरूरत है. जो लोग इसके पीछे हैं और उत्तराखंडी समाज के विभाजन की मंशा रखते हैं, उनकी पहचान करना जरूरी है. निकाय चुनावों में ऋषिकेश के बाद इस क्रम को जिस तरह आगे बढ़ाया गया, उस पर सदन में जब कांग्रेस के विधायक ऐसा वातावरण खड़ा करते हैं, किसी भी तरह से उचित नहीं है.

पहाड़-मैदान की खाई को ना बढ़ाएं: गौर हो कि सूबे में इस मामले को लेकर लगातार आक्रोश देखा जा रहा है. जिसके बाद बीजेपी इस मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने न केवल अपने विधायकों, बल्कि कांग्रेस नेताओं को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल और उनके विधायकों भी इस पहाड़-मैदान की खाई को ना बढ़ाएं. अपनी बयानबाजी पर अंकुश रखें. अगर वो ऐसा नहीं करते है तो आने वाले समय में इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को फिर से भुगतना पड़ेगा.

भू कानून मामले पर कांग्रेस को घेरा: वहीं, महेंद्र भट्ट ने भू कानून को लेकर कांग्रेस के विरोध पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हर अच्छे काम का विरोध करते हैं. यही वजह है कि जनता उन्हें समय-समय पर सबक सिखाती रहती है. आज जन सहयोग से सभी पक्षों की सहमति और विस्तृत चर्चा के बाद उत्तराखंड को सशक्त भू कानून मिला है. लिहाजा, सभी को उसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की हर अच्छे कार्य के विरोध की प्रवृति बन गई है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर अभी भी मामला गरमाया हुआ है. उनके बयान को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मामला लगातार तूल पकड़ता देख अब बीजेपी ने प्रेमचंद अग्रवाल को तलब कर न केवल उनका पक्ष जाना. बल्कि, प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देकर माफी मांगने की बात कही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने तमाम विधायकों और कांग्रेसी नेताओं से अपील किया है कि वो किसी भी सूरत में इस मुद्दे पर बातचीत ना करें.

कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने विधायकों से करें ये अपील: दरअसल, आज देहरादून में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से अपने विधायकों को मैदान-पहाड़ को बांटने वाली चर्चा से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस विभाजनकारी राजनीति का बड़ा खामियाजा कांग्रेस को जल्द उठाना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से भी इस पूरे मुद्दे पर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देवभूमि के अंदर सभी लोगों को उत्तराखंड के हित की बात करनी चाहिए.

हम सभी यहां के नागरिक हैं, लेकिन इस प्रकार पहाड़-मैदान में बांटने का जो द्वंद खड़ा किया जा रहा है, उसके पीछे कोई न कोई कुचक्र अवश्य है, जिसका पर्दाफाश मिलकर करने की जरूरत है. जो लोग इसके पीछे हैं और उत्तराखंडी समाज के विभाजन की मंशा रखते हैं, उनकी पहचान करना जरूरी है. निकाय चुनावों में ऋषिकेश के बाद इस क्रम को जिस तरह आगे बढ़ाया गया, उस पर सदन में जब कांग्रेस के विधायक ऐसा वातावरण खड़ा करते हैं, किसी भी तरह से उचित नहीं है.

पहाड़-मैदान की खाई को ना बढ़ाएं: गौर हो कि सूबे में इस मामले को लेकर लगातार आक्रोश देखा जा रहा है. जिसके बाद बीजेपी इस मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने न केवल अपने विधायकों, बल्कि कांग्रेस नेताओं को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल और उनके विधायकों भी इस पहाड़-मैदान की खाई को ना बढ़ाएं. अपनी बयानबाजी पर अंकुश रखें. अगर वो ऐसा नहीं करते है तो आने वाले समय में इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को फिर से भुगतना पड़ेगा.

भू कानून मामले पर कांग्रेस को घेरा: वहीं, महेंद्र भट्ट ने भू कानून को लेकर कांग्रेस के विरोध पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हर अच्छे काम का विरोध करते हैं. यही वजह है कि जनता उन्हें समय-समय पर सबक सिखाती रहती है. आज जन सहयोग से सभी पक्षों की सहमति और विस्तृत चर्चा के बाद उत्तराखंड को सशक्त भू कानून मिला है. लिहाजा, सभी को उसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की हर अच्छे कार्य के विरोध की प्रवृति बन गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.