ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल मामले पर करन माहरा ने महेंद्र भट्ट को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मुझे जेल में डालें - PREMCHAND AGGRAWAL STATEMENT

प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान मामला, करन माहरा ने महेंद्र भट्ट पर साधा निशाना, कहा- सबसे पहले उन पर कार्रवाई करके दिखाएं

KARAN MAHARA ON MAHENDRA BHATT
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 10:15 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 10:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान का एक तरफ विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है. जहां मंत्री अग्रवाल का बयान बीजेपी के लिए सिर दर्द बना हुआ है तो वहीं उनके बचाव में उतरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने महेंद्र भट्ट को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई करने करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन पर कार्रवाई करके दिखाएं.

करन माहरा ने बीजेपी को घेरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ी मूल के लोगों पर टिप्पणी करने वाले मंत्री छोटी कड़ी है. जबकि, इस प्रकरण में पूरी तरह से बीजेपी इंवॉल्व है. इससे पहले भी ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय युवक सुरेंद्र नेगी की पिटाई कर दी थी, तब भी बीजेपी संगठन की तरफ से उन्हें संयम बरतने की हिदायत देकर इतिश्री कर ली थी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

कार्रवाई करने की बजाय, सिर्फ दी जा रही हिदायत: उसके बाद निकाय चुनाव के दौरान ऋषिकेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिर पहाड़ के लोगों को अपशब्द कहे, तब भी बीजेपी ने टिप्पणी कहने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार फिर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री ने पहाड़-मैदान पर बयान दे दिया. स्वाभाविक है कि इसको लेकर लोगों में नाराजगी है, लेकिन बीजेपी संगठन ने कैबिनेट मंत्री को तलब करके सिर्फ संयम बरतने की हिदायत दी. जबकि, कोई कार्रवाई नहीं की.

हिम्मत है तो जेल में डालकर दिखाएं: करन माहरा ने आरोप लगाया कि अब महेंद्र भट्ट सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे आम लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. करन माहरा ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि सबसे पहले इस प्रकरण में उन पर कार्रवाई करके दिखाएं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण समेत कई लोग आज भी सोशल मीडिया में इस प्रकरण पर अपनी पोस्ट डाल कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. अगर हिम्मत है तो उन्हें जेल में डालकर दिखाएं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान का एक तरफ विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है. जहां मंत्री अग्रवाल का बयान बीजेपी के लिए सिर दर्द बना हुआ है तो वहीं उनके बचाव में उतरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने महेंद्र भट्ट को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई करने करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन पर कार्रवाई करके दिखाएं.

करन माहरा ने बीजेपी को घेरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ी मूल के लोगों पर टिप्पणी करने वाले मंत्री छोटी कड़ी है. जबकि, इस प्रकरण में पूरी तरह से बीजेपी इंवॉल्व है. इससे पहले भी ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय युवक सुरेंद्र नेगी की पिटाई कर दी थी, तब भी बीजेपी संगठन की तरफ से उन्हें संयम बरतने की हिदायत देकर इतिश्री कर ली थी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

कार्रवाई करने की बजाय, सिर्फ दी जा रही हिदायत: उसके बाद निकाय चुनाव के दौरान ऋषिकेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिर पहाड़ के लोगों को अपशब्द कहे, तब भी बीजेपी ने टिप्पणी कहने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार फिर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री ने पहाड़-मैदान पर बयान दे दिया. स्वाभाविक है कि इसको लेकर लोगों में नाराजगी है, लेकिन बीजेपी संगठन ने कैबिनेट मंत्री को तलब करके सिर्फ संयम बरतने की हिदायत दी. जबकि, कोई कार्रवाई नहीं की.

हिम्मत है तो जेल में डालकर दिखाएं: करन माहरा ने आरोप लगाया कि अब महेंद्र भट्ट सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे आम लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. करन माहरा ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि सबसे पहले इस प्रकरण में उन पर कार्रवाई करके दिखाएं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण समेत कई लोग आज भी सोशल मीडिया में इस प्रकरण पर अपनी पोस्ट डाल कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. अगर हिम्मत है तो उन्हें जेल में डालकर दिखाएं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2025, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.