ITBP के जवान ने गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावां...' गाना, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, सुनकर आंखें हो जाएंगी नम - uttarakhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
'तेरी मिट्टी में मिल जावां.... गुल बन के मैं खिल जावां... इतनी सी है दिल की आरजू... आइटीबीपी (इंडो-तिबेटीयन बॉर्डर पुलिस) के जवान अर्जुन खेरियाल द्वारा गाया गया ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने इस देशभक्ति गाने को अपनी आवाज देकर दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. देश सेवा का भाव लोगों के दिलों में जगाने वाले अर्जुन खेरियाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.