देहरादून: नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है. छोटी सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में खूब उत्साह नजर आ रहा है. 5 बजे तक वोटिंग होनी है इसके लिए मतदाता लगातार बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. प्रदेश के 100 नगर निकायों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराए जाने को लेकर कुल 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
देहरादून में बनाए गए 25 पिंक बूथ: लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तर्ज पर पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश भर में 70 पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिसमें से देहरादून जिले में कुल 25 पिंक बूथ बनाए गए हैं. इसमें से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 20 और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में 5 पिंक बूथ बनाए गए हैं.
पिंक बूथ को पिंक बैलून से सजाया गया है: मतदान को लेकर पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने बूथों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने संबंधित तैयारी कर ली थी. इसी क्रम में प्रदेश भर में 70 पिंक बूथ बनाए जाने को लेकर भी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिला स्तर पर मंथन किया गया था.
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से ही जगह भी चिन्हित की गई कि किन-किन जगहों पर पिंक बूथ बनाये जाएंगे. लिहाजा, देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में 20 जगहों पर पिंक बूथ बनाये हैं. यहां सभी पिंक बूथ को बैलून से सजाया गया है, ताकि दूर से लोगों को ये पता चल सके कि यहां पर पिंक बूथ बना है.
पिंक बूथ पर सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी: दरअसल, पिंक बूथ पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं ही मतदान करेंगी, बल्कि उस बूथ के सभी मतदाता चाहे वो पुरुष हों या महिला, पिंक बूथ पर मतदान कर सकते हैं. लेकिन पिंक बूथ की खासियत यह है कि बूथ की पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा में तैनात सभी कर्मचारी महिलाएं ही होती हैं. हालांकि, ये व्यवस्था लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन पहली बार नगर निकाय चुनाव में पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत प्रदेश भर में 70 पिंक बूथ बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लिस्ट में नहीं मिल रहा हरीश रावत का नाम, जानें हर अपडेट
ये भी पढ़ें- हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा