बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं, तो सुनिए BARC में चयनित निधि सिरस्वाल का ये इंटरव्यू - उत्तराखंड अपडेट समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: पिता इतने गरीब थे कि बचपन में पैसे तक नहीं देखे थे. मां का सपना था कि बेटा पढ़े. मां के सपने को साकार करने के लिए बेटा रोजाना 15 किलोमीटर पैदल चलकर गैरसैंण राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने आता. समय का चक्र बदला और पिता की प्रज्ज्वलित की गई शिक्षा की ज्योति को बेटी ने मशाल में बदल दिया है. गैरसैंण के डुंगरी गांव के शिक्षक भोला दत्त सिरस्वाल और उनकी बेटी निधि के संघर्ष की ये कहानी आपको और आपके बच्चों के लिए बहुत प्रेरणादायी है. निधि का चयन भाभा एटोमिट रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. सुनिए ईटीवी भारत पर निधि सिरस्वाल का (Exclusive interview of Nidhi Sirswal) एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.