ईटीवी भारत की मुहिम diwalimaatiwali से जुड़ें, लोकल फॉर वोकल को अपनाएं - ईटीवी भारत की मुहिम
🎬 Watch Now: Feature Video
देश त्योहार के इस सीजन में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है. मिट्टी के कारीगरों और पटाखा व्यापारियों से लेकर मोबाइल फोन कारोबारी तक चीन का सामान खरीदने और बेचने से साफतौर पर इनकार कर रहे हैं. चीनी उत्पादों की जगह इस बार आसपास की दुकानों में स्वदेशी निर्मित सामान ही देखने को मिल रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को अमल में लाने में भी मदद मिलेगी. वहीं, ईटीवी भारत ने भी diwalimaatiwali मुहिम चलाई है.