खटीमा: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के तहत तमाम स्पर्धाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता हुई. जिसमें खटीमा के रितेश चंद्र ने कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. रितेश की उपलब्धि पर उनके परिजन और खटीमा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.
खटीमा के रितेश चंद्र कलौनी ने मार्शल आर्ट में जीता कांस्य पदक: दरअसल, खटीमा के शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 17 निवासी रितेश चंद्र कलौनी पुत्र कौशल चंद्र कलौनी ने 38 वें नेशनल गेम्स में मार्शल आर्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. यह मुकाबला पुलिस लाइन रोशनाबाद (हरिद्वार) में हुआ. जिसमें उन्होंने प्रतिद्वंदी को पटखनी दी. रितेश चंद्र ने बताया कि शिक्षा भारती विद्यालय खटीमा से उन्होंने 12वीं और एचएनबी महाविद्यालय खटीमा से उच्च शिक्षा हासिल की है. वर्तमान में वो डायट देहरादून से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
रितेश ने बताया कि पहले से ही उन्हें पढ़ाई और खेल में रुचि थी. जब उन्हें 38 वें नेशनल गेम्स में मौका मिला तो तब उन्होंने कड़ी मेहनत की. आखिरकार उन्हें कांस्य पदक मिला. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने माता-पिता और भाई को श्रेय दिया है. उन्होंने बताया कि परिवार ने हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
रितेश को बधाई देने वालों का लगा तांता: वहीं, कांस्य पदक जीतने पर रितेश चंद्र कलौनी को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने फोन पर बधाई दी है. रितेश की उपलब्धि पर छात्र संघ सचिव अर्पित कलौनी, छात्र संघ उपाध्यक्ष शुभम पटवा समेत तमाम सगे संबंधियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ें-