ETV Bharat / state

फॉरेस्ट फायर की तैयारियों को भांपेगा विभागों का संयुक्त अभ्यास, मॉक ड्रिल के लिए तैयार राज्य के 7 जिले - UTTARAKHAND FOREST FIRE

उत्तराखंड में वनाग्नि को कम करने के लिए वन विभाग ने तैयारियों को तेज कर दिया है. विभाग जल्द मॉक ड्रिल करने जा रहा है.

UTTARAKHAND FOREST FIRE
फॉरेस्ट फायर की तैयारियों को भांपेगा विभागों का संयुक्त अभ्यास (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2025, 9:24 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर सीजन की शुरुआत से पहले विभागों का संयुक्त अभ्यास होने जा रहा है. एनडीएमए यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की देखरेख में होने वाले इस मॉक ड्रिल में राज्य की अब तक फॉरेस्ट फायर को लेकर हुई तैयारी का आकलन किया जाएगा. खास बात यह है कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और अब विभागों के आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभ्यास को किया जाना है.

इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल: उत्तराखंड के ऐसे सात जिले हैं. जहां पर फॉरेस्ट फायर के लिए मॉक ड्रिल होने जा रही है. इन जिलों में उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल जिला शामिल है. उत्तरकाशी जिले में तीन जगहों पर मॉक ड्रिल होगी. इसी तरह पौड़ी में दो जगह चिन्हित की गई है. चंपावत में भी दो जगह पर यह अभ्यास होगा. जबकि देहरादून, अल्मोड़ा में तीन- तीन क्षेत्र इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. नैनीताल जिले में 1 और टिहरी गढ़वाल में 3 क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया जाएगा.

13 फरवरी को मॉक ड्रिल: देहरादून में वन प्रभाग देहरादून के अलावा चकराता और मसूरी डिवीजन में संयुक्त अभ्यास किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग तैयारी में लगा हुआ है. देहरादून वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और मंगलवार को विभिन्न विभागों के स्तर पर अब तक हुई तैयारी की समीक्षा भी की जानी है. जिसके बाद 13 फरवरी को एक साथ सभी 7 जिलों में चिह्नित किए गए क्षेत्र में मॉक ड्रिल होगी.

ये विभाग होंगे शामिल: उत्तराखंड में फायर सीजन 15 फरवरी से 15 जून तक चलता है. ऐसे में फायर सीजन से ठीक पहले यह मॉक ड्रिल की जा रही है. अब तक इसके लिए विभिन्न विभागों के स्तर से तैयारी को किया जा रहा था. लेकिन अब इसे अंतिम रूप देते हुए मॉक ड्रिल पर समीक्षा किए जाने की तैयारी है. जिसमें वन विभाग के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, फायर डिपार्टमेंट, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग समेत होमगार्ड विभाग भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड में यह पहला मौका है, जब इस तरह फॉरेस्ट फायर सीजन से पहले मॉक ड्रिल की जा रही है. इस तरह तमाम विभागों की तैयारी का आकलन इस अभ्यास के जरिए किया जा सकेगा और विभिन्न कर्मियों के आधार पर समीक्षा कर इन्हें सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल एप से फॉरेस्ट फायर पर लगेगा 'ब्रेक'! ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग, जानिये वन विभाग की प्लानिंग

ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट फायर पर 'ब्रेक' लगाएगा शीतलाखेत मॉडल! वन विभाग ने की प्लानिंग, अफसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादूनः उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर सीजन की शुरुआत से पहले विभागों का संयुक्त अभ्यास होने जा रहा है. एनडीएमए यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की देखरेख में होने वाले इस मॉक ड्रिल में राज्य की अब तक फॉरेस्ट फायर को लेकर हुई तैयारी का आकलन किया जाएगा. खास बात यह है कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और अब विभागों के आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभ्यास को किया जाना है.

इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल: उत्तराखंड के ऐसे सात जिले हैं. जहां पर फॉरेस्ट फायर के लिए मॉक ड्रिल होने जा रही है. इन जिलों में उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल जिला शामिल है. उत्तरकाशी जिले में तीन जगहों पर मॉक ड्रिल होगी. इसी तरह पौड़ी में दो जगह चिन्हित की गई है. चंपावत में भी दो जगह पर यह अभ्यास होगा. जबकि देहरादून, अल्मोड़ा में तीन- तीन क्षेत्र इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. नैनीताल जिले में 1 और टिहरी गढ़वाल में 3 क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया जाएगा.

13 फरवरी को मॉक ड्रिल: देहरादून में वन प्रभाग देहरादून के अलावा चकराता और मसूरी डिवीजन में संयुक्त अभ्यास किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग तैयारी में लगा हुआ है. देहरादून वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और मंगलवार को विभिन्न विभागों के स्तर पर अब तक हुई तैयारी की समीक्षा भी की जानी है. जिसके बाद 13 फरवरी को एक साथ सभी 7 जिलों में चिह्नित किए गए क्षेत्र में मॉक ड्रिल होगी.

ये विभाग होंगे शामिल: उत्तराखंड में फायर सीजन 15 फरवरी से 15 जून तक चलता है. ऐसे में फायर सीजन से ठीक पहले यह मॉक ड्रिल की जा रही है. अब तक इसके लिए विभिन्न विभागों के स्तर से तैयारी को किया जा रहा था. लेकिन अब इसे अंतिम रूप देते हुए मॉक ड्रिल पर समीक्षा किए जाने की तैयारी है. जिसमें वन विभाग के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, फायर डिपार्टमेंट, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग समेत होमगार्ड विभाग भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड में यह पहला मौका है, जब इस तरह फॉरेस्ट फायर सीजन से पहले मॉक ड्रिल की जा रही है. इस तरह तमाम विभागों की तैयारी का आकलन इस अभ्यास के जरिए किया जा सकेगा और विभिन्न कर्मियों के आधार पर समीक्षा कर इन्हें सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल एप से फॉरेस्ट फायर पर लगेगा 'ब्रेक'! ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग, जानिये वन विभाग की प्लानिंग

ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट फायर पर 'ब्रेक' लगाएगा शीतलाखेत मॉडल! वन विभाग ने की प्लानिंग, अफसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.