विधाता के हुनर का नहीं कोई सानी, मिक्कू, बेबी बन्नी और रॉकस्टार स्कैली मचा रहे धमाल - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: कहते हैं प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, चाहिये तो बस लगन और मेहनत. इसी बात को साबित किया है देहरादून के विधाता सिंह जौरा ने, जिनको विजुअल इल्यूजन में महारत हासिल है. इनके करतब देख हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाता है. हम अपनी स्पेशल सीरीज गली टैलेंट में आज आपको 21 वर्षीय विधाता के इस अनोखे हुनर से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके 21 साल के विधाता को विजुअल इल्यूजन करने में महारत है. वो पिछले कई सालों से अपनी इस खास हुनर को निखारने में लगे हैं. विधाता की इस स्किल को निखारने में सबसे बड़ा योगदान उनके पिता राजेंद्र जौरा (टीटू भाई) का है, जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया.
Last Updated : Jan 8, 2020, 1:30 PM IST