SDRF ने 16 घंटों बाद 12 गायों का किया रेस्क्यू, एक की मौत - नदी से फंसी गायें
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी: जिले के चिन्यालीसौड़ में बीते रोज नदी किनारे बने दलदल में 13 गाय फंस गई थी. जिसकी सूचना मिलने पर sdrf ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके 16 घंटे बाद 12 गायों को बचा लिया गया है. वहीं एक गोवंश की मौत हो गई है.