हरिद्वार टोल प्लाजा पर युवक की दबंगई, कर्मचारी पर तान दी पिस्टल, देखें वीडियो - pulled pistol when asked for toll tax
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की दबंगई की तस्वीरें कैद हुई हैं. बहादराबाद टोल प्लाजा पर हरियाणा नंबर की कार चला रहे युवक ने टोल मांगने पर टोल कर्मी पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पिस्टल के दम पर युवक टोल बूथ तोड़ते हुए भाग निकला. घटना रविवार देर रात की है. टोल कर्मचारियों के मुताबिक, कार रुड़की से हरिद्वार की ओर आ जा रही थी. टोल प्लाजा के कर्मचारियों की शिकायत पर बहादराबाद थाने में शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बहादराबाद थाने के इंचार्ज नितेश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार नंबर और युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही शख्स को पकड़ लिया जाएगा.