देहरादून: देहरादून नगर निगम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले सौरभ थपलियाल ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर जीत का सर्टिफिकेट लिया. इस दौरान सौरभ थपलियाल ने कहा कि वह अपने संकल्प पत्र को पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने के दौरान पार्टी द्वारा तैयार किए गए संकल्प पत्र को पूरा करने की ठान ली थी और अब वो 5 साल इस संकल्प पत्र पर काम करने वाले हैं.
1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते सौरभ थपलियाल: नव निर्वाचित सौरभ थपलियाल ने कहा कि हमारे संगठन ने चुनाव में बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी बेहतर कार्य करके उन्हें चुनाव में जीत दिलवाई है. उन्होंने कहा कि मैंने ये चुनाव 105095 वोटों से जीता है, जो कि अब तक हुए चुनाव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
ऐतिहासिक जीत से भाजपा में खुशी की लहर: हालांकि पहले से ही देहरादून नगर निगम में सौरभ थपलियाल बेहतर प्रत्याशी के रूप में माने जा रहे थे और उनकी जीत को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही थी, लेकिन अब उनकी इस ऐतिहासिक जीत को पार्टी कार्यकर्ता काफी अहम मान रहे हैं. भाजपा के लिए अच्छी बात यह है कि नगर निगम देहरादून में भाजपा के जीतकर पार्षद बनने वालों की संख्या भी काफी है, जिससे अब नगर निगम बोर्ड में काम करने में भी सौरभ थपलियाल को आसानी होगी.
उत्तराखंड में 11 नगर निगम में से 10 नगर निगम पर भाजपा का कब्जा: बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है. प्रदेश में 11 नगर निगम में से 10 नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें-