देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव की काउंटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश के 11 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. वहीं, श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत हासिल की है. वहीं, नगर निगमों में कांग्रेस के हाथ खाली रहे हैं. आइये आपको इसकी पूरी डिटेल देते हैं.
प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम में वोटिंग काउंटिंग 24 घंटे से अधिक चली. जिसमें बीजेपी के सौरभ थपलियाल ने देहरादून नगर निगम में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.सौरभ थपलियाल ने मेयर पद पर 105095 वोट से जीत हासिल किये. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल रहे हैं. नगर निगम में 100 वार्ड में से 64 वार्ड जीतने में भी भाजपा ने कामयाबी हासिल की है.
ऋषिकेश नगर निगम में उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट थी. इस सीट पर मेयर पद पर बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 तों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला है.
इसके बाद हरिद्वार नगर निगम सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की. यहां भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने मेयर पद पर कब्जा किया. उन्हें 72741 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को हरिद्वार नगर निगम सीट से हार का सामना करना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को 28555 वोटों से हराया है. अमरेश देवी बालियान को को 44186 वोट पड़े.
रुड़की नगर निगम में भी बीजेपी ने जीत हासिल की. यहां बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने 2,851 वोटों से जीत हासिल हुई बीजेपी की जीत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा रही.
काशीपुर नगर निगम के मेयर पद भी बीजेपी प्रत्याशी दीपक वाली ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4,947 मतों से शिकस्त दी. वहीं, चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता से किए वादों पर खरा उतरने की बात कही.
रुद्रपुर मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने जीत दर्ज की है. बीजेपी मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने करीब 12 हजार वोट से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाला खेड़ा को पराजित किया है. रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है.वहीं, विकास शर्मा जीत के बाद कार्यकर्ता खुशी में झूमते हुए नजर आए.
अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को हराकर जीत हासिल की है.भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 8788 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 6309 मत मिले. वहीं, अगर निर्दलीय प्रत्याशी अमन अंसारी की बात करें, तो उन्हें 221 मत प्राप्त हुए. हालांकि, नामांकन के बाद अमन अंसारी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. इसके अलावा 114 लोगों ने नोटा पर मुहर लगाई, जबकि 419 मत रद्द हुए.
पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर भी मुकाबला रोचक रहा. जिसके बाद यहां भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है.
कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम सीट पर फिर से अपना कब्जा जमाया है. हल्द्वानी के मेयर पद पर भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित जोशी को शिकस्त दी. उन्होंने पहले राउंड से आखिरी राउंड तक बढ़त बनाई रखी. अंतिम चरण में 3894 वोट से ललित को हराकर जीत अपने नाम की. गजराज सिंह बिष्ट को 71962 वोट और ललित जोशी को 68068 वोट मिले.
श्रीनगर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने 1,639 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. आरती भंडारी को कुल 7,959 वोट मिले. जबकि भाजपा की आशा उपाध्याय को 6,320 मत प्राप्त हुए. खास बात है श्रीनगर विधानसभा, भाजपा विधायक कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गढ़ है. आरती भंडारी ने भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है. वहीं, कोटद्वार निगम निगम में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की. यहां बीजेपी कैंडिडेट शैलेंद्र रावत ने बंपर जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट को हराया है.