Watch Video: रेस्क्यू टीम के हौसलों ने तोड़ा 'पहाड़' का गुरूर, खुशी से छलके मजदूरों के आंसू - workers trapped Silkyara Tunnel

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 1:48 PM IST

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में बन रही टनल (Uttarkashi Silkyara Tunnel)  से 41 जिंदगियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. मजदूर 17 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ते रहे. आखिरकार रेस्क्यू टीम के बुलंद हौसलों के आगे परेशानियों को हार माननी पड़ी और मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. मजदूर जब सुरंग से बाहर निकले ये पल भावुक कर देने वाला रहा. मजदूरों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों को गले लगा कर स्वागत किया. इस दौरान मजदूरों के खुशी के आंसू छलक पड़े. इस ऐतिहासिक रेस्क्यू के कई लोग गवाह बने. रेस्क्यू टीम के आगे जहां एक तरफ पहाड़ जैसी सुरंग का संकट था तो दूसरी तरफ टीम के पास फौलादी हौसला था. रेस्क्यू टीम के हौसलों के आगे सुरंग के अंदर दरका मलबा भी नहीं टिक पाया. आखिरकार 17 दिन बाद वो पल आ ही गया जिसका पूरे देश के लोगों को इंतजार था. लोग सिलक्यारा रेस्क्यू की हर अपडेट पर नजर बनाए हुए थे. स्थानीय लोगों को जैसे ही मजदूरों के रेस्क्यू की सूचना मिली, सुरंग के बाहर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इस दौरान पूरा क्षेत्र बाबा बौखनाथ के जयकारों से गूंज उठा.
पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.