'देवभूमि में अब लगेगा निवेश का अंबार',इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी के आह्वान से गदगद हुए सांसद - PM Modi at Global Investors Summit
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 9, 2023, 5:47 PM IST
Reaction of MPs on Uttarakhand Global Investors Summit उत्तराखंड में 2 दिवसीय इन्वेस्टर समिट का आज समापन हो गया है. इन्वेस्टर समिट के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री तो वहीं दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के निवेशकों को उत्तराखंड की पावन धरती के देवत्व की विशेषता के बारे में बताते हुए कुछ अपना उदाहरण दिया. पीएम मोदी ने कहा वे देवभूमि के ऋणी हैं. वे हमेशा उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा ये धरती आपको हमेशा कुछ देती है. साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की बात कही.यहीं से पीएम मोदी ने वेड इन इंडिया का नारा दिया.पीएम मोदी के आह्वान के बाद उत्तराखंड के सभी बड़े नेता काफी उत्साहित नजर आए. गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने कहा यह बहुत बड़ी बात है कि PM मोदी ने खुद को इस धरती का ऋणी बताया. वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा यह इन्वेस्टर समिट वर्तमान सरकार की बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए वह मुख्यमंत्री धामी को बधाई देते हैं.